ख़राब फील्डिंग से होते है धोनी नाराज


मैदान पैर काफी कूल दिखने वाले धोनी कभी कभी बहुत गुस्सा हो जाते हैं, इस गुस्से की वजह है ख़राब फील्डिंग। भारतीय कप्तान धोनी ने एक समारोह में बातचीत के दौरान कहा, "ख़राब क्षेत्ररक्षण से झुंझलाहट होती है लेकिन मैं इस बात का ख़्याल रखता हूँ खिलाड़ियों से मैदान में कुछ न कहूँ। ड्रेसिंग रुम में जाकर मैं खिलाड़ी की ग़लती उसे बता देता हूँ, जिससे उसे मदद मिलती है."
समारोह में टीम इंडिया के छः खिलाड़ी एक दिवसीय मैचों के लिए तैयार की गई पोशाक को पहन कर स्टेज पर आए।
टीम की नई पोशाक गहरे नीले रंग की है। इससे पहले टीम इंडिया आसमानी नीले रंग की पोशाक पहनती आई है।

No comments:

Post a Comment