पानी की किल्लत

विदर्भ में अमरावती जिले का एक बाँध। यह बाँध पूरी तरह से सूख चुका है। इसे हजारों एकड़ जमीन की सिंचाई के लिए बनाया गया था। इस वर्ष कम वर्षा की वजह से वहां के लोगों को भा भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पीने का पानी भी प्रशाशन बमुश्किल उपलब्ध करवा पा रहा है। न जाने कितने ही लोगों की उम्मीद को सावन हर साल यूँ हो तोड़ देता है . उम्मीद जगाता है पर फ़िर खली ही छोड़ देता है

 
चित्र 1

चित्र 2

चित्र 3

चित्र 4

(19.02.09)

No comments:

Post a Comment