Showing posts with label कानून. Show all posts
Showing posts with label कानून. Show all posts

शादी की उम्र कम करने का मामला विचाराधीन


विधि और न्याय मंत्री हंसराज भारद्वाज ने कहा कि लड़कों और लड़कियों के विवाह की आयु घटाकर 18 साल करने का मामला समीक्षाधीन ने लोकसभा में रशीद मसूद के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि विधि आयोग ने सुझाव दिया है कि लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए विवाह योग्य आयु 18 वर्ष निर्धारित की जाए। अभी विवाह कि लिए लड़कियों की आयु 18 और लड़कों की 21 साल निर्धारित है। उन्होंने कहा कि आयोग ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 और अन्य सहबद्ध विधियों का संशोधन करने के प्रस्ताव पर अपनी 205वीं रिपोर्ट दी है जिसमें अन्य के साथ दोनों के विवाह की आयु 18 साल करने की बात कही गई है।(21-02-09)