Showing posts with label ट्युटोरियल. Show all posts
Showing posts with label ट्युटोरियल. Show all posts

गूगल एनालिटिक्स पर रजिस्टर करें-रिपोर्ट्स का विवरण अगली पोस्ट मैं

र ब्लॉगर के लिए आज ये जानना ज़रूरी हो गया है की उसके पाठक कौन हैं कहाँ से आते हैं , कितना समय वेबसाइट पर बिताते हैं और किन किन लेखों को ज्यादा तवज्जो देते हैं । दरअसल इन आंकडो से एक ब्लॉगर को दिशा मिल सकती है की वो किस ओर अपनी उर्जा लगाये की उसका पाठक आधार और मजबूत हो , साथ ही ये भी पता चलता है की किस क्षेत्र में और काम किया जा सकता है , पर कैसे ? इसके लिए इन्टरनेट पर तमाम उपाय मौजूद हैं , जैसे www.statcounter.com , www.histats.com और भी कई । इनसे अलग गूगल का एक उत्पाद है जो इस तरह के तकनीकी अनालिसिस में आपकी मदद कर सकता है । google.com/analytics
इस पोस्ट मैं सिर्फ़ गूगल एनालिटिक्स मैं रजिस्टर कैसे करें है और अगली पोस्ट कैसे इस्तेमाल करें इस पर आधारित होगी क्योंकि जब आपके पास डाटा होगा तब ही तो आप उसका इस्तेमाल करेंगे और गूगल एनालिटिक्स
मैं डाटा इकट्ठे होने मैं एक दिन का समय लगता है । गूगल एनालिटिक्स मैं तमाम तरह की सुविधाएं हैं और advanced reports देखी जा सकती हैं ।

तो देखें कैसे रजिस्टर करें
  1. google.com/analytics पर क्लिक करें और रजिस्टर करें । इस पर रजिस्टर करने के लिए आपके पास सिर्फ़ एक गूगल खता और एक ब्लॉग का होना ज़रूरी है .Photobucket
  2. रजिस्टर करने के बाद दूसरी कड़ी अपने चिट्ठे के बारे में अनालिस्टिक को बताना होता है । यहाँ सिर्फ़ चिट्ठे का नाम , url और अपने देश का नाम देना होता है । डिटेल देने के बाद continue पर क्लिक करें । Photobucket
  3. तीसरी स्टेप में अपनी निजी जानकारी जिससे अनाल्य्स्टिक आपको पहचानेगा डालें और continue करें । Photobucket
  4. अगली कड़ी में गूगल की सेवा शर्तों को मानें क्योंकि बिना उसके हम आगे नही जा सकते . Photobucket
  5. निचे डाटा शरिंग लिंक पर क्लिक करें और अपने हिसाब से तय करें की आप अपना डाटा किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं या नही , मेरे ब्लॉग पर तो जो भी है बाँटने के लिए ही है इसलिए मैंने इस प्रकार शेयर किया है । इस स्टेप के बाद निचे create new account पर क्लिक करें । Photobucket
  6. अब आप इस पेज पर आ जायेंगे , यहाँ दो तेबों में दो दो कोड दिए हुए हैं New Tracking Code(ga.js) और Legacy Tracking Code (urchin.js) । हमें एक एक करके दोनों का इस्तेमाल करना है , एक दूसरी विंडो में ब्लॉगर खोल लें Photobucket
कॉपी किया हुआ कोड ब्लॉगर में </body> टैग के ठीक ऊपर पेस्ट कर दें । </body> को ढूँढने के लिए इस तरह layout में जा कर edit html पर क्लिक करें और ctrl+f कर ढूंढेंPhotobucket




जहाँ कोड पेस्ट करें उसके ठीक निचे urchin.js का कोड पेस्ट कर दें । urchin.js कोड के लिए दिए हुए चित्र की तरह दिए हुए कोड को कॉपी कर पेस्ट कर दें । Photobucket
आपके ब्लॉग पर दूसरा कोड कुछ ऐसा दिखेगा . अब save template पर क्लिक करें । Photobucket
7. जब कोड सेव कर लें , दोबारा अनाल्य्स्टिक की वेबसाइट पर जा कर continue पर क्लिक करें ।
Photobucket

आपका कार्य हो चुका है , आधे घंटे बाद दोबारा गूगल एनालिटिक्स को एक्सेस करें आपको ये सही का निशान दिख जाएगा
https://www.google.com/analytics/settings/?et=reset&hl=en-US

एक बार आपका अकाउंट बन जाए आप इस सेवा से कई रिपोर्ट्स देख सकते हैं ,

अब रिपोर्ट्स कैसे देखें और क्या रिपोर्ट्स हैं इसे पढने और समझने के लिए अगली पोस्ट पढ़ें , जो शीघ्र ही प्रकाशित होगी । मैं यहाँ बताना चाहता हूँ की ये रिपोर्ट ब्लोग्गेर्स से ज्यादा उन वेबसाइट्स जो इन्टरनेट व्यापार आदि कार्यों मैं लगी हैं के काम का है । तो अगली पोस्ट का इंतज़ार करें ।


और हाँ नए लेख ईमेल से पाएं कहीं कुछ छूट नही जाए
चिटठाजगत पर पसंद करें
टेक्नोराती पर पसंद करें
इस के मित्र ब्लॉग बनें

google trends-गूगल ट्रेंड्स -कौन कहाँ जा रहा है -कितना जा रहा है .

गूगल लेब्स का एक शानदार उत्पाद ' गूगल ट्रेंड्स ' के नाम से उपलब्ध है । इस उत्पाद से आप इन्टरनेट पर क्या कितना सर्च होता है इसे आंकडों मैं देख सकते हैं । इसके आलावा ये भी देख सकते हैं की कब क्या कितना सर्च हुआ है । गूगल ट्रेंड्स बहुत से मजेदार आंकडे दिखता है ।गूगल ट्रेंड रोजाना कितना क्या सर्च हो रहा है इस पर ध्यान रखता है और उसकी एक रपट बना कर दे देता है -- इस सेवा से हम कुछ मजेदार आंकडे तो जान ही सकते हैं, साथ ही कुछ विश्लेषण भी कर सकते हैं आइये इसे उदाहरणों से समझने की किशिश करें ::

कहा जाता है भारत त्योहारों का देश है , ये देखिये हम अपने त्योहारों को इन्टरनेट पर कितना ढूँढने की कोशिश करते हैं । हम दिवाली सिर्फ़ साल मैं एक बार ही ढूंढते हैं ये देखिये वो भी ठीक दिवाली पर

http://www.google.com/trends?q=diwali

देखा आपने दिवाली हमारे लिए कितनी ज़रूरी है
ज़रा होली को देखिये
http://www.google.com/trends?q=holi&ctab=0&geo=all&date=all&sort=0

होली भी वहि साल मैं एक बार देखी जाती है ॥

कुम्भ का मेला तो चार साल में ही लगता है

http://www.google.com/trends?q=kumbh


इस सेवा का एक बड़ा ही मजेदार पक्ष शब्दों की तुलना की सुविधा है : आइये इसे भी समझते हैं -मान लीजिये हमें जानना है की कोका कोला और पेप्सी मैं से ज्यादा कौनसी सर्च होती है तो cocacola,pepsi लिख कर सर्च करें
http://www.google.com/trends?q=coca-cola%2Cpepsi

मुझे तो इससे ये ही समझ आता है कि पेप्सी हमेशा से कोका कोला से ज्यादा पापुलर शब्द रहा है । वैसे मुझे तो कोकाकोला ही पसंद है ।

चलिए हिन्दी ब्लाग और अंग्रेजी ब्लॉग कि आपस मैं तुलना करते हैं कि कब क्या ज्यादा ढूँढा गया

दुनिया भर में

http://www.google.com/trends?q=hindi+blog%2Cenglish+blog&ctab=0&geo=all&date=all&sort=0

सिर्फ़ भारत में

http://www.google.com/trends?q=hindi+blog,english+blog&date=all&geo=ind&ctab=0&sort=0&sa=N

इसके आलावा भी आप कई चीजों को जैसे सोनिया,अडवाणी,पवार,मायावती और प्रकाश करात कि आपस में तुलना कर सकते हैं ।
ये देखिये
भारत भर में
http://www.google.co.in/trends?q=sonia+gandhi%2Clal+krishna+advani%2Csharad+pawar%2Cmayavati%2Cprakash+karat%2C

  1. सोनिया गाँधी 2004 में सरकार में आम चुनाव बाद हुए घटना क्रम से कितनी पब्लिसिटी पा चुकी हैं आप देखसकते हैं
  2. अपने हाई टेक अडवाणी जी काटो कुछ पता ही नही चलता
  3. शरद पवार सिर्फ़ 2006 के अंत में जब बीसीसीआई में आए तब ही चमके हैं
  4. मायावती का पता नही
  5. प्रकाश करात का पता नही
इस रिपोर्ट के मध्यम से हम ये भी देख सकते हैं के कौन कितना किस छेत्र से ढूँढा गया है
http://www.google.co.in/trends?q=sonia+gandhi%2Clal+krishna+advani%2Csharad+pawar%2Cmayavati%2Cprakash+karat%2C&ctab=0&geo=all&date=all&sort=4
यहाँ तक कि किसी देश के विशेष शहरों को भी देख सकते हैं
ये देखिये
http://www.google.co.in/trends?q=sonia+gandhi%2Clal+krishna+advani%2Csharad+pawar%2Cmayavati%2Cprakash+karat%2C&ctab=0&geo=all&date=all&sort=4

कार, ट्रक, बैक, स्कूटर या साइकल
http://www.google.com/trends?q=bike%2Ccar%2Ctruck%2Cscooter%2Ccycle

इसके आलावा भी कई प्रकार के अनालिसिस के लिए है गूगल ट्रेंड ।
अब ये ही देखिये कि इन्टरनेट पर वेब दुनिया ज्यादा प्रचलित है या दैनिक भास्कर
http://www.google.co.in/trends?q=web+dunia%2C+dainik+bhaskar&ctab=0&geo=all&date=all&sort=0

दैनिक भास्कर जहाँ 2004 से ज्यादा प्रचलित है ,वहीं वेब दुनिया 2007 के मध्य से कुछ उभरा है

ये देखिये ऑरकुट और फेसबुक कि तुलना
http://www.google.com/trends?q=orkut%2Cfacebook&ctab=0&geo=all&date=all&sort=0

उम्मीद है जानकारी आपको काम आएगी ।
वैसे ये सेवा मार्केटिंग, विज्ञापन आदि पर सर्च कर रहे लोगों को काफी जमेगी क्योंकि उन्हें कुछ न कुछ सर्वे करते रहना पड़ता है ।
आपने क्या नया ढूँढा ज़रूर बताईएगा

इस के मित्र ब्लॉग बनें
कुछ काम के लेख
हिन्दी में लिखने के ऑफ़ लाइन टूल
इन्टरनेट स्पीड क्या ? क्यों ? कैसे ?
अब दूर बैठे यार की तकनीकी मुश्किल आसानी से हल करें
किसी भी साईट से लिंक करने से पहले एक बार ज़रूर देखें
गूगल कनेक्ट का सोशल बार लगायें
ब्लॉग में पेज नम्बर ,वाह क्या बात है !

गूगल सर्च को बेहतर जाने-बने सर्च मास्टर

कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नही मिलता.... फ़िर भी हम सब कुछ कुछ ढूँढ रहे हैं , कभी दोस्त , कभी आशियाना , कभी खाना , और कभी के कैसे सीखें ढोल बजाना ?आज हमें कुछ भी चाहिए होता है तो सबसे पहले जो नाम याद आता है वो है गूगल , गूगल सर्च इंजन अलग-अलग आधारों जैसे टेग्स , कंटेंट के आधार पर दुनिया भर की वेबसाइटों से माल इकठ्ठा करता रहता है और जब हमें ज़रूरत होती है हम उससे ढूंढ भी लेते हैं । गूगल पर सर्च अगर एक वज्ञानिक तरीके से की जाए तो काम ज्यादा आसान हो जाता है । तो फ़िर इंतज़ार किस बात का आज कुछ जानकारी अपनी गूगल सर्च बेहतर बनाने के लिए ...

शब्दों पर ध्यान दें

ऐसे शब्द इस्तेमाल करें जो आपको लगता है वेबसाइट पर लिखे होंगे जैसे delhi budget hotel और
listen indian music
ऐसे शब्द इस्तेमाल करने से बचें जो उस के बारे मैं बताती हो जैसे comfortable stay in delhi और cool and calm indian music

सटीक शब्द इस्तेमाल करें

गूगल पर ढूँढ़ते समय सटीक शब्दों का इस्तमाल करें की घुमा फिर कर
जैसे - building material
का इस्तेमाल करें और material for making walls

सीमित शब्दों का इस्तेमाल करें

गूगल आपके सर्च वाक्य को 10 शब्दों तक सीमित करता है , इसलिए बेहतर सर्च के लिए कम और सटीक शब्दों में सर्च करें

कुछ ऐसे शब्द और चिन्ह जिनसे आपके सर्च और आसान होगी

  • अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में OR शब्द का प्रयोग दो विकल्पों में ढूँढने के लिए करें

जैसे bharat operating system OR systems और indian market OR markets

  • ( - ) चिन्ह का प्रयोग करें जब आपको किसी विशिष्ट शब्द के बिना सर्च करना है -(minus) साइन और आखिरी शब्द के बीच में स्पेस दें

जैसे pakistan -india और blogging -blogger

  • गूगल आम शब्द जैसे and और or आदि को सर्च से हटा देता है , पर जब हम उन शब्दों को जबरजस्ती शामिलकरवाना हो तो +(plus) चिन्ह का उपयोग करते हैं + और शब्द के बीच में स्पेस दें

जैसे +india +and afganistan और +religion +and belief

  • जब कोई ऐसा पेज ढूँढना हो जो कोई विशिष्ठ वाक्य लिया हुआ हो तो उस सर्च में "---" (क्वोट्स) का प्रयोग करें

जैसे "send free sms in india only" और "bharat ka samvidhan"

अपनी सर्च को सिमित करें

  • हम कई बार अपनी खोज ( सर्च ) को सिमित करना चाहते हैं , जैसे किसी एक ही वेबसाइट में सर्च करना चाहते हैं

मान लीजिये आपको माखन लाल यूनिवर्सिटी के दाखिले का नोटिस ढूँढना है तो आप सिर्फ़ माखन लालविश्वविद्यालय की साईट www.mcu.ac.in पर ही ढूंढ़ना चाहेंगे इसके लिए अपने सर्च वाक्य के आगे site:sitename.com लिखें

जैसे admission notice site:mcu.ac.in या mahatma gandhi site:mohalla.blogspot.com

  • अगर आप जानना चाहते के की किसी विशेष पेज से कौन कौन से पेज जुड़े हुए हैं ,या इस पेज की लिंक कहाँ कहाँ है तो उस साईट की नामे के आगे link: का प्रयोग करें(बीच में कोई स्पेस दें ) . इस विधि से आप किसी वेबसाइट के कितने सीधे हवाले हैं भी जान सकते हैं ।

जैसे link:sarparast.blogspot.com या link:pratibhaas.blogspot.com

विशिष्ठ सर्चें

चित्र ढूँढने के लिए images.google.com

google ग्रुप मैं ढूँढने के लिए http://groups.google.com/

  • यदि आपको किसी विषय पर पारिभाषिक सर्च करनी है तो सर्च के आगे define: लगायें

जैसे define: war और define: blogging और define: h2so4

  • यदि आप अपनी सर्च सिर्फ़ किसी वेबसाइट के हेडर या टाइटल तक सिमित करना चाहते हैं तो अपनी सर्च के आगे allintitle: प्रयोग करें

जैसे allintitle:ravi ratlami और allintitle:india is a great country

  • यदि आप किसी विशेष विषय से आर्टिकल या कोई डाकुमेंट ढूंढ़ना चाहते हैं तो अपनी सर्च की शुरुआत intitle: से करें

जैसे intitle:how to ping a blog ya intitle:bhopal lake

  • यदि आप किसी विशेष फाइल को ढूंढ़ना चाहते हैं तो आपको करना सिर्फ़ इतना है की अपनी सर्च के आख़िर में filetype:file type

जैसे यदि आप कोई pdf file सर्च करना चाहते हैं तो कुछ ऐसा होगा india filetype:pdf या aaj bhi khare hain talab filetype:pdf

मुझे लगता है की इस लेख से आप की गूगल खोज अब बेहतर होगी और आप गूगल में सर्च करने को आनंद मानेंगे.

शर्माइये नही आज तो टिपण्णी दे ही दीजिये ....


नए लेख ईमेल से पाएं
चिटठाजगत पर पसंद करें
टेक्नोराती पर पसंद करें
इस के मित्र ब्लॉग बनें