google trends-गूगल ट्रेंड्स -कौन कहाँ जा रहा है -कितना जा रहा है .

गूगल लेब्स का एक शानदार उत्पाद ' गूगल ट्रेंड्स ' के नाम से उपलब्ध है । इस उत्पाद से आप इन्टरनेट पर क्या कितना सर्च होता है इसे आंकडों मैं देख सकते हैं । इसके आलावा ये भी देख सकते हैं की कब क्या कितना सर्च हुआ है । गूगल ट्रेंड्स बहुत से मजेदार आंकडे दिखता है ।गूगल ट्रेंड रोजाना कितना क्या सर्च हो रहा है इस पर ध्यान रखता है और उसकी एक रपट बना कर दे देता है -- इस सेवा से हम कुछ मजेदार आंकडे तो जान ही सकते हैं, साथ ही कुछ विश्लेषण भी कर सकते हैं आइये इसे उदाहरणों से समझने की किशिश करें ::

कहा जाता है भारत त्योहारों का देश है , ये देखिये हम अपने त्योहारों को इन्टरनेट पर कितना ढूँढने की कोशिश करते हैं । हम दिवाली सिर्फ़ साल मैं एक बार ही ढूंढते हैं ये देखिये वो भी ठीक दिवाली पर

http://www.google.com/trends?q=diwali

देखा आपने दिवाली हमारे लिए कितनी ज़रूरी है
ज़रा होली को देखिये
http://www.google.com/trends?q=holi&ctab=0&geo=all&date=all&sort=0

होली भी वहि साल मैं एक बार देखी जाती है ॥

कुम्भ का मेला तो चार साल में ही लगता है

http://www.google.com/trends?q=kumbh


इस सेवा का एक बड़ा ही मजेदार पक्ष शब्दों की तुलना की सुविधा है : आइये इसे भी समझते हैं -मान लीजिये हमें जानना है की कोका कोला और पेप्सी मैं से ज्यादा कौनसी सर्च होती है तो cocacola,pepsi लिख कर सर्च करें
http://www.google.com/trends?q=coca-cola%2Cpepsi

मुझे तो इससे ये ही समझ आता है कि पेप्सी हमेशा से कोका कोला से ज्यादा पापुलर शब्द रहा है । वैसे मुझे तो कोकाकोला ही पसंद है ।

चलिए हिन्दी ब्लाग और अंग्रेजी ब्लॉग कि आपस मैं तुलना करते हैं कि कब क्या ज्यादा ढूँढा गया

दुनिया भर में

http://www.google.com/trends?q=hindi+blog%2Cenglish+blog&ctab=0&geo=all&date=all&sort=0

सिर्फ़ भारत में

http://www.google.com/trends?q=hindi+blog,english+blog&date=all&geo=ind&ctab=0&sort=0&sa=N

इसके आलावा भी आप कई चीजों को जैसे सोनिया,अडवाणी,पवार,मायावती और प्रकाश करात कि आपस में तुलना कर सकते हैं ।
ये देखिये
भारत भर में
http://www.google.co.in/trends?q=sonia+gandhi%2Clal+krishna+advani%2Csharad+pawar%2Cmayavati%2Cprakash+karat%2C

  1. सोनिया गाँधी 2004 में सरकार में आम चुनाव बाद हुए घटना क्रम से कितनी पब्लिसिटी पा चुकी हैं आप देखसकते हैं
  2. अपने हाई टेक अडवाणी जी काटो कुछ पता ही नही चलता
  3. शरद पवार सिर्फ़ 2006 के अंत में जब बीसीसीआई में आए तब ही चमके हैं
  4. मायावती का पता नही
  5. प्रकाश करात का पता नही
इस रिपोर्ट के मध्यम से हम ये भी देख सकते हैं के कौन कितना किस छेत्र से ढूँढा गया है
http://www.google.co.in/trends?q=sonia+gandhi%2Clal+krishna+advani%2Csharad+pawar%2Cmayavati%2Cprakash+karat%2C&ctab=0&geo=all&date=all&sort=4
यहाँ तक कि किसी देश के विशेष शहरों को भी देख सकते हैं
ये देखिये
http://www.google.co.in/trends?q=sonia+gandhi%2Clal+krishna+advani%2Csharad+pawar%2Cmayavati%2Cprakash+karat%2C&ctab=0&geo=all&date=all&sort=4

कार, ट्रक, बैक, स्कूटर या साइकल
http://www.google.com/trends?q=bike%2Ccar%2Ctruck%2Cscooter%2Ccycle

इसके आलावा भी कई प्रकार के अनालिसिस के लिए है गूगल ट्रेंड ।
अब ये ही देखिये कि इन्टरनेट पर वेब दुनिया ज्यादा प्रचलित है या दैनिक भास्कर
http://www.google.co.in/trends?q=web+dunia%2C+dainik+bhaskar&ctab=0&geo=all&date=all&sort=0

दैनिक भास्कर जहाँ 2004 से ज्यादा प्रचलित है ,वहीं वेब दुनिया 2007 के मध्य से कुछ उभरा है

ये देखिये ऑरकुट और फेसबुक कि तुलना
http://www.google.com/trends?q=orkut%2Cfacebook&ctab=0&geo=all&date=all&sort=0

उम्मीद है जानकारी आपको काम आएगी ।
वैसे ये सेवा मार्केटिंग, विज्ञापन आदि पर सर्च कर रहे लोगों को काफी जमेगी क्योंकि उन्हें कुछ न कुछ सर्वे करते रहना पड़ता है ।
आपने क्या नया ढूँढा ज़रूर बताईएगा

इस के मित्र ब्लॉग बनें
कुछ काम के लेख
हिन्दी में लिखने के ऑफ़ लाइन टूल
इन्टरनेट स्पीड क्या ? क्यों ? कैसे ?
अब दूर बैठे यार की तकनीकी मुश्किल आसानी से हल करें
किसी भी साईट से लिंक करने से पहले एक बार ज़रूर देखें
गूगल कनेक्ट का सोशल बार लगायें
ब्लॉग में पेज नम्बर ,वाह क्या बात है !

6 comments:

  1. आपने काफी अछि जानकारी दी ... धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी जानकारी मिली.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. यह ट्रेंड देखकर कुछ अपना ट्रेंड सेट करने का मिजाज भी बनेगा । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  4. मजेदार बात बताई आपने

    ReplyDelete
  5. आपने बहुत सुंदर जानकारी दी ... मै भी चली !

    ReplyDelete
  6. अच्छी जानकारी के लिये धन्यवाद

    ReplyDelete