किसी भी साईट से लिंक करने से पहले एक बार ज़रूर देखें

अगर आपको गूगल एडसेंस से विज्ञापन मिले हुए हैं तो किसी भी साईट से अपने ब्लॉग या साईट को जोड़ने से पहले देखलें की कहीं वो गूगल एडसेंस या गूगल सर्च इंजन से प्रतिबंधित तो नही है क्योंकि ऐसा होने पर आपको भी इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है और अपने विज्ञापन खो सकते हैं यहाँ तक की गूगल आपको सर्च करना भी बंद कर सकता है ।

गूगल सर्च की सेवा शर्तें और एडसेंस की सेवा शर्तें आप यहाँ देख सकते हैं । इन को पढ़ने के बाद भी कई ऐसे बिन्दु हैं जो गूगल बताता नही है पर यदि आप ऐसा करते पाए जाते हैं तो जुर्माना भरना पड़ सकता है, जैसे किसी ऐसे एडसेंस अकाउंट धारक की वेबसाइट से लिंक करना जो गूगल से प्रतिबंधित हो . यदि आप चाहते हैं की बाद मैं आपको गूगल को अकाउंट बंद कर दिया और न जाने कितने ही डॉलर खा गया तो अब से किसी नई वेबसाइट या ब्लॉग से लिंक करने से पहले यहाँ चटका लगा कर (click) चेक जरूर कर लें ।
पता है :-http://www.bannedcheck.com/

पोस्ट अच्छी लगे तो ईमेल से भी पढें कहीं कुछ छूट नही जाए

अब बारी आपकी पोस्ट कैसी लगी ज़रूर बताएं हमारा कमेन्ट बाक्स आपका इंतज़ार कर रहा है

Photobucket

No comments:

Post a Comment