Showing posts with label मनोरंजन. Show all posts
Showing posts with label मनोरंजन. Show all posts

देल्ली 6

जब किसी बडे बॉलीवुड स्टार की फिल्म प्रर्दशन के लिए तैयार होती है तो उसके हाथ पांव फुलने लगती है। कुछ ऐसा हाल है आजकल छोटे सरकार अभिषेक बच्चन का ........... जैसे-जैसे ‘देहली-6’ की रिलीज की तारीख जितनी नजदीक आने लगी है वे अपने को कुछ ज्यादा ही नर्वस महूसस कर रहे।
राकेश ॐ प्रकाश मेहरा की रंग दे बसंती के बाद इस फ़िल्म से बहुत उम्मीदें जताई जा रही है ।संगीत आर रहमान का है और गीत प्रसून जोशी की ताजगी लिए हुए हैं ,उनका मसक्काली मताक्काली वैसे भी धूम मचा रहा है,इस जगाने के बारे मैं एक फ़िल्म समीक्षक ने सही ही लिखा है की इस से कबूतरों की एक बार फिर वापसी हुई है ,देहली-6 में अभिषेक बच्चन एक अमेरिकी नौजावान रोशन की भुमिका निभा रहे है जो
भारत पहली बार आया है। sonam-abhi-in-delli6-wallpaper
उसके यहां आने का कारण है उसकी दादी, जो बहुत बीमार है और अपना आखिर समय भारत में बिताना चाहती है जहॉ वे पैदा हुई है। रोशन जहां पाश्चात्य जीवनशैली का आदी है....... उसे भारतीय संस्कृति, विश्वास और धर्म के बारे में ज्यादा पता नही हैं। यहां आकर उसे पता चलता है कि भारत के खाने और सुगंध की खासयित है।
भारत आने से पहले वह सोचता है कि क्या उसकी दादी अमेरिका छोड़कर गलती तो नही कर रही है, लेकिन उसे यहॉ कर महसूस होता है कि वह गलत था।
वही सोनम कपूर ने देहली-6 में बिट्टू का किरदार निभा रही है जो अपनी पहचान की तलाश में भटक रही हैं और परंपरा के नाम पर उन बेडियों को तोडना चाहती है...... जिन्होंने उसे जकड़ रख होता है। इसी बीच बिट्टू की मुलाकात होती है रोशन से........ वह रोशन को चाहनी लगती है। रोशन की मुलाकात होती है गोबर यानि अतुल कुलकर्णी, जलेबी यानि दिव्या दत्त और नवाब साहब अली यानि ऋषि कपूर से, जो उसे समझाते है कि वो अपने प्यार बिट्टू को छोड़कर न जाए.......... क्योंकि जिदंगी में प्यार बार-बार नही मिलता है।
फिल्म में दिल्ली के उस हिस्से को दिखाया गया है जिसका पिनकोड 110006। इसलिए फिल्म की कहानी नाम दिया गया है ‘देहली-6’। यह शहर इस फिल्म में एक किरदार की तरह मौजूद है।
क्या ये फिल्म अभिषेक और सोनम के कैरियर में एक वरदान साबित होगी ये तो आना वाला समय ही बताएगा।
कास्ट इस प्रकार है :-
अभिषेक बच्चन...रोशन
शीबा चड्ढा... निर्मला ( लोव्लीन मिश्रा)
दीपक दोब्रियाल ... मांडू
दिव्या दुत्ता ... जलेबी
ऋषि कपूर
सोनम कपूर ...बिट्टू
अतुल कुलकर्णी ... गोबर
पवन मल्होत्रा जय गोपाल
सुप्रिया पाठक...विमला
ॐ पुरी ... मदनगोपाल
वहीदा रहमान ... दादी ।
प्रस्तुति सहयोग
उदित गोयल, दिल्ली।

द स्टोनमैन मर्डर्स ,रिलीज़ से पहले

अरबाज खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा स्टार है जो कि अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा से चर्चा में बने रहते है। अपनी फिल्मों में चाहे उनका हंसी भरा किरदार हो या एंग्रीयंग मैन का हर एक किरदार को इन्होंने बढी ही खूबी के साथ निभाया है, तभी हर कोई इनके अभिनय के है। हाल में रिलीज उनकी फिल्म फैशन में उनके अभिनय की तारीफ की गई है अब अरबाज खान चर्चा में हैं अपनी आने वाली फिल्म ‘द स्टोनमैन मर्डर्स’ के लिए……….

arbaaz

द स्टोनमैन मर्डर्स की कहानी है एक सत्यकथा पर आधारिक है। सितम्बर 1983 में मुबंई में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों की रात में कोई हत्या कर देता था। यह सिलसिला लगातार चला। हत्यारा सबूत के तौर पर हर शिकार के पास एक भारी पत्थर छोड देता था। कई बार उसी पत्थर से हत्या भी कर देता था। मीडिया ने स्टोनमैन का नाम दिया था। पुलिस उसे पकडने में नाकाम रही। तभी अचानक उस अनजान हत्यारे ने हत्याऍ करना बंद कर देता है। मुंबई पुलिस आज तक इस रहस्य को सुलझा नही पाई है कि वह कौन था और लोगों की हत्या क्यों कर रहा था। इन बातों से प्रेरित होतक निर्देशक मनीष गुप्ता ने द स्टोनमैन मर्डर्स का निर्माण किया है।

still3 copy

मुंबई पुलिस के लिए स्टोनमैन का केस पेरशानी का सबक बन गया। संजय शेलार य़ानि के.के. मेनन एक निर्दयी सब इंस्पेक्टर था और यही उसके निलंबन का कारण बना। एआईजी सतम यानि विक्रम गोखले को संजय पर विश्वास है कि स्टोनमैन का पकड लेगा। वे उसे स्टोनमैन का काम सौपते है। इस बात का पता किसी को नही रहता है। संजय के पास पुलिस फोर्स में लौटने का एक बेहतरीन अवसर है।

सब इंस्पेक्टर केदार फड़के यानि अरबाज खान और संजय में प्रतिद्घंदिता है। उसे स्टोनमैन को आफिसल रूप से पकडने का जिम्मा सौपा जाता है और उसे पता नही है कि इस पर संजय भई काम कर रहा है।

Untitled-1 copy[5]

पुलिस फोर्स पूरी ताकत के साथ स्टोनमैन को पकडने की कोशिश कर रही है लेकिन वह उसके कोई भी ठोस जानकारी नही जुटा पाते है। कौन है स्टोनमैन ? क्या उसे पकड़ पाएगी ? अब तो ये जानने के लिए देखना होगा कि द स्टोनमैन मर्डर्स।

फिल्म का संगीत दिया सुहास-सिद्घार्थ ने और निर्माता है बॉबी बेदी। अब तो ये फिल्म की रिलीज बताएगी कि अरबाज खान इस फिल्म में क्या जलवे दिखाएगी।

स्टारकास्ट

कलाकार : केके मेनन, अरबाज खान, विक्रम गोखले, रुखसार, वीरेन्द सक्सेना

संगीत : सुहास-सिद्धार्थ

निर्माता : बॉबी बेदी

निर्देशक : मनीष गुप्ता

प्रस्तुति

उदित गोयल, udit goel