तुम नहीं हो
तुम्हारी सीट खाली है
दराज में रखा तुम्हारा कप
सोच रहा है कि तुम आओगी
वह तुम्हारा इंतजार कर रहा है
तुम्हारी सीट पर कोई और बैठेगा
तो कप को बहुत खराब लगेगा
शायद वो मना भी करे
या फिर गिरकर टूट ही जाए
अगर कप टूट गया
तो यहां और भी बहुत कुछ टूटेगा...
No comments:
Post a Comment