संरक्षणवाद से सावधान रहना होगा- ओबामा


अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान बराक ओबामा ने कनाडा में कहा कि उनका प्रशासन कारोबार, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसे मुद्दों से निपटने के लिए विभिन्न देशों के साथ मिलकर काम करेगा।बृहस्पतिवार को कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफेन हार्पर के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओबामा ने कनाडा समेत सारी दुनिया को आश्वासन दिया कि उनके 787 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज में उल्लिखित 'बाय अमेरिकन' प्रावधान का असर अन्य देशों के साथ उसके कारोबार पर नहीं पड़ेगा। ओबामा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि कारोबार बढ़े ना कि सिकुड़े।" उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अपने सबसे बड़े कारोबारी साझेदार कनाडा को नुकसान नहीं पहुंचने देगा।ओबामा ने यह भी कहा, "अब समय आ गया है जब हमें संरक्षणवाद के किसी भी संकेत से बेहद सावधान रहना होगा।"(20-02-09)

No comments:

Post a Comment