क्या वेटिंग क्लीअर होगी ?



"नेट प्रेमी " राजनेता ' पी .एम . इन वेटिंग ' याने की लाल कृष्ण अडवाणी का प्रचार अभियान हाई टेक तरीके से शुरू हो चुका है । दो दिन पहले ख़बरों से पता चला की पार्टी लगभग 2 हज़ार वेबसाइटों के मध्यम से अभियान को मजबूती प्रदान करेगी । जिसमे दुनिया भर की लोकप्रिय वेबसाइट शामिल की जाएँगी । प्रचार का काम गूगल एडसेंस को दिया गया है । आपको यह याद दिला दूँ कि भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन ने भी देश के लोगों को शाइनिंग इंडिया की पञ्च लाइन थमाई थी , हुआ क्या बेचारे अटल जी की गाड़ी को ब्रेक लग गया। अब अडवाणी की बारी है । गौर तलब है की पिछले साल इसी नेता ने अपनी वेबसाइट शुरू की और कुछ ही दिन बाद इन्तेराक्टिवे ब्लॉग भी शुरू कर दिया । यहाँ दिलचस्प बात यह है की दुनिया के सबसे बड़े रेल तंत्र में जहाँ ज्यादातर लोगों की वेटिंग क्लीअर हो जाती है वहां अडवाणी की वेटिंग क्लेअर होगी या नही । वक्त आने दो सब पता चल जाएगा ।


1 comment:

  1. मजेदार बात यह है कि उन सभी लोकप्रिय वेबसाइटों में पाकिस्तानी अखबारों की साइटें भी हैं और पाकिस्तान से आडवाणी जी का गहरा नाता रहा है। क्या संघ में कोई सुन रहा है...

    ReplyDelete