एफ़बीआई ने मुंबई हमले के सबूत सौंपे


मुंबई पुलिस की एक टीम ने वॉशिंगटन जाकर अमरीकी जाँच एजेंसी एफ़बीआई से मुंबई हमलों से जुड़े कई अहम सबूत हासिल किए हैं.
इसमें वो सबूत भी शामिल हैं जिनसे साबित होता हो कि मुंबई हमलों की योजना पाकिस्तान में बनाई गई और इसमें पाकिस्तान के ही लोग शामिल थे.
हालांकि अधिकारी इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दे रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि एफ़बीआई ने वो सबूत भी मुंबई पुलिस को दिए हैं जो उसने पाकिस्तान जाकर एकत्रित किए हैं.
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नवंबर में हुए मुंबई के चरमपंथी हमलों में अमरीकी नागरिकों के भी मारे जाने के बाद एफ़बीआई के अधिकारियों ने इन हमलों की ख़ुद भी जाँच की है.(2०-०२-०९)

No comments:

Post a Comment