ब्रह्मोस का परिक्षण टला
जैसलमेर जिले की पोखरण फायरिंग रेंज में जमीन से जमीन पर वार करने वाली अत्याधुनिक सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस में तकनीकी खामी की वजह से परीक्षण टाल दिया गया। वायुसेना सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्रह्मोस के परीक्षण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं लेकिन प्रक्षेपास्त्र में तकनीकी खामी के कारण परीक्षण नहीं किया गया। परीक्षण की अगली तिथि बाद में तय की जाएगी। इधर, सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस का परीक्षण होना तय ही नहीं था। जब ब्रह्मोस का परीक्षण होना तय नहीं था तो परीक्षण टालने का प्रश्न कहां आता है। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ब्रह्मोस के परीक्षण के कारण जोधपुर आए हैं।(21-02-09)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment