गुजरात के मोदासा तालुक में बुधवार को हेपेटाइटिस से पांच और लोगों के मरने की खबर है। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इससे एक पखवाड़े से कम समय में भी मरने वालों की संख्या 24 हो गई है।साबरकंठा जिले के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी एचएस पटेल ने कहा, 'इस बीमारी के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है जिससे हेपेटेटाइटिस के कारण मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। बुधवार को जिन लोगों की मौत हुई उनमें तीन का सिविल अस्पताल अहमदाबाद में उपचार चल रहा था जबकि दो मोदासा के सार्वजनिक अस्पताल में थे।पटेल के अनुसार सात नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल दर्ज रोगियों की संख्या 77 हो गई है। इनमें 24 की मौत हो चुकी है।(१९-०२-०९)
No comments:
Post a Comment