इस पोस्ट के माध्यम से हमारा प्रयास ब्लॉग और ब्लागिंग से जुडी कुछ शब्दावली हिंदी में समझने का है. दरअसल मेरा मानना है की जब व्यक्ति को उसके कार्य का अर्थ पता होता है तो उस कार्य को करने में उसकी उर्जा बढ़ जाती है ,
निचे लिखे सभी शब्द आम ब्लोगिंग सन्दर्भों में प्रयोग किये जाते हैं , आपको कोई नए शब्द सूझें या कोई सुधर हो तो ज़रूर बताएं , इस पोस्ट के सन्दर्भ में शब्दकोष का प्रयोग सही नहीं लगता पर इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसा हिंदी शब्दकोष बनाने की भूमिका रखना चाहता हूँ .
And ब्लॉग के घटक सुर उनके कार्य
* इंडेक्स पेज - ब्लॉग का मुख्य प्रष्ट
* हेडर - ब्लॉग का सबसे उपरी हिस्सा , जिसपर आमतौर पर ब्लॉग का नाम , ब्यौरा और कोई चित्र होता है
* फूटर - ब्लॉग का सबसे निचला हिस्सा जिसको आमतौर पर नैविगेशन और कॉपीराइट निर्देशों को दिखने के लिए किया जाता है
* साइडबार - ब्लॉग पर मुख्या परमा लिंक आलावा एक या उससे अधिक कालम,जिसमे ब्लॉग फीड और विज्ञापन आदि लगाये जाते हैं
* लेबल/चिप्पियाँ - किसी एक विषय से जुड़े हुए लेखों का संग्रह
* पोस्ट , एंट्री,लेख - लेख ,जिससे ब्लॉग बनता है
* कमेंट्स टिप्पणियां - पाठकों के उस लेख या पोस्ट के बारे में विचार
* Captcha - “Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart” के लिए छोटा शब्द, ऐसा चित्र जो शब्दों के रूप में परिभाषित होता है ,और मानव और मचिनों को पहचानने में मदद करता है , ये स्पैम रोकने में काम आता है।
* पिंग - "Packet Internet Grouper" . ये अन्य ब्लॉग ढूँढने वाले तंत्रों को सूचित करता है, जब भी कोई नेइ सामग्री , टिप्पणियों या हवालों में परिवर्तन होता है ।
* ट्रैक बेक (हवाले ) - एक ऐसा तंत्र जिससे ये संदेश जाता है की आपका ये लेख इस चिट्ठे पर प्रकाशित है और लिंक उस चिट्ठे पर उपलब्ध है ।
* पिंग बेक - ट्रैक बेक देखें ।
* परमा लिंक - किसे लेख की लिंक ।
* टेग्स - एक जैसी पोस्ट को जोड़ने वाले शब्द,जो वर्गीकरण भी करते हैं ।
* टैग क्लाउड - चिप्पियों/ लेबल/या खोजशब्दों का समूह प्रदर्शन ।
* ब्लोगरोल - आपके पसंदीदा चिट्ठों की सूची , sidebar में ।
* साईडब्लॉग - एक छोटा ब्लॉग जो आपके सिदेबर में हो ,वहीं उसमें नए कंटेंट आयें ।
* टेम्पलेट - ब्लॉग के प्रदर्शन का तरीका ।
* ब्लॉग थिस - इस सुविधा से आप जिस ब्लॉग-पोस्ट को पड़ रहे हैं उसे ब्लॉग कर सकते हैं ।
* प्लगइन्स - ऐसी फाइल या फीचर जिसे अपने ब्लॉग पर लगा कर उपयोगिता या नई सुविधाएं जोड़ सकते हैं ।
* देशबोर्ड - जब आप अपने ब्लोगिंग पेज पर साइनइन करते हैं ,तो वोह पहला पेज जिसपर सभी टूल और विकल्प होते हैं ।
* Archives/अभिलेखागार - पुरानी पोस्ट की एक सूचि ,ये माह वार,दिन वार , या सालन कैसा भी हो सकता है ।
* Expandable post summaries /विस्तार योग्य पोस्ट सारांश - का प्रमुख भाग प्रथम पेज पर दिखाना ,शेष का लिंक देना ,जिस पर क्लिक कर पाठक पूरी पोस्ट देख सकता है ।
* FTP - file transfer protocol के लिए शार्टकट ।
वेब फीड्स
* वेब फीड - ऑनलाइन मिलने वाली एक ऐसी सदस्यता जिससे पाठक नया अद्यतन होने वाली सामग्री तुंरत प् सकता है ।
* RSS - अंतर्जाल समूहन के लिए उपयोग होने वाला एक वेब फीड फॉर्मेट । Really Simple Syndication (RSS 2.0) के लिए लघु रूप ( short form) Rich Site Summary (RSS 0.91, RSS 1.0) , RDF Site Summary (RSS 0.9 and 1.0). Wordpress generates RSS 2.0
* XML - eXtensible Markup Language के लिए लघु रूप . ब्लॉग सिंडिकेशन के लिए एक आम रूप से उपयोग होने वाली फीड ।
* RDF - Resource Description Framework के लिए लघु रूप . web content syndication का एक रूप ।
* Atom - एक और ब्लॉग फीड का रूप . Blogger आम तौर पर इसी में होती हैं ।
* OPML - Outline Processor Markup Language के लिए लघु रूप . ये एक XML फॉर्मेट फाइल है जो कई वेबसाइट सदस्यता और aggregator के बीच सद्स्य्स्ता आयत निर्यात का काम करता है ।
* Photofeed- एक ऐसी फीड जिसमे फोटो लगी हो ।
ब्लोगिंग सॉफ्टवेर / सेवा प्रदाता
ब्लोग्स के प्रकार
* ग्रुप ब्लॉग - ऐसा ब्लॉग जिसमे एक से ज्यादा ब्लोगेर योगदान देते हों ।
* इवेंट ब्लॉग - किसी एक घटना या वृत्तान्त पर केंद्रित ब्लॉग।
* Celeblog - सलेब्रिटिस पर फोकस ब्लॉग ।
* सलेब्रिब्लोग Celebriblog - सेलेब्रिटी द्वारा संचालित ब्लॉग ।
* Indi Blog - भारतीय भाषा या भारत में लिखा गया ब्लॉग ।
* Plog - निजी ब्लॉग ।
* Movlogs - मोबाइल विडियो ब्लॉग ।
* Splog- स्पैम ब्लॉग ।
* Tech blog - तकनीकी विषय पर केंद्रित ब्लॉग ।
* Anonoblog - एक गुमनाम ब्लॉगर द्वारा ।
* Linguablog - भाषाविज्ञान, अनुवाद आदि के बारे में ब्लॉग ।
* Metablog - ब्लोगिंग के बारे में ब्लॉग ।
* Milblog - मिलिट्री ब्लॉग ।
* Blawg - वकील द्वारा संचालित ब्लॉग / कानूनी सामान से संबंधित ब्लॉग ।
* Edu-blog - सिक्षा सम्बन्धी ब्लॉग ।
* Progblog - एक प्रगतिशील ब्लॉग ।
* Shocklog - चौकाने वाली सामग्री पोस्ट कर चर्चा भड़काने वाला ब्लॉग ।
* Klog - ज्ञान वर्धन से सम्बंधित ब्लॉग ।
* Blogsite - एक ऐसी साईट जो कई ब्लोगों की सामग्री जोड़ती है ।
* Dark Blog- ऐसा ब्लॉग जो आम लोगों के लिए बंद है ।
* Photocast- फोटो ब्लॉग जो नई फोटोस के अपलोड होने पर स्वतः अद्यतन हो जाए ।
ब्लोगेर्स की आदतें
* Metablogging - ब्लोगिंग के बारे में लेख लिखना ।
* Blogstipation - लगातार ब्लॉग लिखने में असमर्थ , क्या लिखें समझ नही आता ?
* Blogathy - में आज पोस्ट नही करूँगा , मुझे इससे फरक नही पड़ता !
* Blogopotamus - बहुत लम्बी ब्लॉग पोस्ट ।
* Blogorrhea - लेख का असामान्य रूप से अधिक हो जाना ।
* Bleg - सहायता पाने के लिए ब्लोगिंग करना ।
* Hitnosis - अपने ब्लॉग को बार बार रिफ्रेश करना,ये देखने के लिए के हिट्स कितने बड़े या कॉमेंट्स कितने बड़े । !!
* GAD - Google Adsense Disorder. बार बार अपने एडसेंस अकाउंट को चेक करना की कितना पैसा बड़ा ।
* Blego - Blog+Ego. ब्लॉग की कीमत जानना , अलग अलग वेबसाइट पर जाकर , अपने ब्लॉग पर दिखाना ।
* Blog hopping - एक ब्लॉग से दूसरे ब्लॉग पर जाना ।
* Blogroach - ऐसे टिप्पणीकार जो पोस्ट की गई सामग्री से बुरी तरह से असहमत हैं ।
* Blogoholic - ब्लोगिंग का नशा होना ।
* Blogorific = ऐसी सामग्री जिसे ब्लागर कमल की बताएं ।
* Blogsit - ऐसा ब्लॉग चलाना जिसका प्राथमिक ब्लोगर छुट्टी पर हो या ब्लोगिंग न कर रहा हो ।
* Blogvertising - ब्लॉग पर विज्ञापन करना ।
* Blurker - ऐसा पाठक जो सिर्फ़ लेख पढता है , कमेन्ट नही करता।
* Blogathon - ब्लॉग को हर आधे घंटे में अद्यतन करना ।
* Blogiversary - ब्लॉग का जन्मदिन ।
* Blog Carnival - किसी विशेष विषय के लेखों की लिंक देना ।
* Multiblog - कई ब्लोग्स चलाना ।
* Blog Tipping - नए ब्लोग्स को या अन्य ब्लोग्स को बधाई देना ।
* Blogger bash - ब्लोगर्स की पार्टी ।
* Commenter - जो टिपण्णी करे ।
* Reciprocal Links - तुम मुझे लिंक करो,में तुम्हे लिंक करूँगा, और हम दोनों की रंकिंग बढ़ने लगेगी
* Linkbaiting - अच्छा कंटेंट लिखना ,इस आशय से की कई ब्लोग्स या साईट से मुझे लिंक करेंगे ।
* Blogstorm - किसी विवाद के कारण अधिक ब्लॉग गतिविधि इसे blog swarm. भी कहते हैं ।
* Blogsnob - गैर मित्रों को टिपण्णी पर प्रतिक्रिया न करना ।
* Doppelblogger - .किसी अन्य ब्लॉग से सामग्री चोरी कर प्रकाशित करना , ब्लॉग चोर ।
* Blogophobia - ब्लॉग एयर ब्लोगिंग का डर ।
* Bloggerel - एक ही राय ब्लॉग पर दोबारा प्रकाशित करना ।
ब्लोगर्स के प्रकार
* Problogger - पेशेवर ब्लोगर
* Blognoscenti - विशिष्ठ ज्ञानी ब्लोगर
* Blogebrity - एक प्रसिद्ध ब्लोगर
* Blogerati - ब्लॉग जगत के बुद्धिजीवी
* Commentariat - टिप्पणियों छोड़ने वालों का समुदाय.
* Dooced - ब्लॉग प्रविष्टियों की वजह से एक नौकरी खोना ।
* Blogther - एक साथी ब्लॉगर ।
* A-List- ब्लॉग जगत के शीर्ष ब्लोगर ।
* Blogstar- एक लोकप्रिय ब्लॉग चलाने वाला ब्लागर ।
अन्य ब्लोगिंग शब्द
* Bloggies- सालाना ब्लोगिंग अवार्ड ।
* MSM - Mainstream Media,मुख्यधारा का मीडिया ।
* BSM - Blogstream media. सबसे ज्यादा पाठकों वाले ब्लॉग से ।
* Blog Day - 31 August. ३१ अगस्त
* Blaudience - आपके ब्लॉग पाठक ।
* Blargon - Blogssary भी कहा जाता है . ये जो आप पढ़ रहे हैं ।
* Blogiverse - ब्लॉग जगत , चिटठा जगत ।
* XFN - XHTML के लिए लघु रूप , मित्रों का समूह, हाइपरलिंक के मध्यम से बताया जा सकता है ।
* Blogonomics - blogging conference on a Blog Cruise in 2006.
* EFF - Electronic Frontier Foundation के लिए लघु रूप . ब्लोगर्स के अधिकारों के लिए एक गैर मभ्कारी संस्था ।
* Blog of Note - a सिफारिशी ब्लॉग . ब्लोगेर द्वारा घोषित ।
* Navbar - एक नैविगेशन बार , आम तौर पर ब्लोगेर ब्लोग्स के ऊपर देखा जाता है ।
* Blook - ब्लॉग से बनाये गए एक पुस्तक ।
* Hat Tip- जहाँ से सामग्री ली है उसे श्रेय देना ।
* Spomments-स्पैम टिप्पणियाँ ।
* Blammer- ब्लॉग स्पमेर ।
* Blogiday- ब्लॉग से थक कर छुट्टी लेना ।
ब्लोगिंग उपकरण और सेवाएं
* Bloglines, Rojo, Newsgator, Kinja, ब्लागवाणी ,चिट्ठाजगत , हिन्दिब्लोग्स.कॉम , टेक्नोराटी , ये सभी ब्लॉग अग्रीगेटर हैं , ये सदस्य ब्लोग्स से पिंग के मध्यम से फीड इकट्ठी करता है और दिखता है, साथ ही जिन लोगों ने किसी विशेष ब्लॉग की सदस्यता ली है उन तक नया माल भी पहुंचाते हैं ।
* Pageflakes, Newsvine - एक ही पेज पर कई वेबसाइट्स को पिंग करने का माध्यम ।
* Odeo, Podnova - ये पोड फेचर कहलाते हैं,जो नया पॉडकास्ट कंटेंट आते ही खींचते हैं , और दिखता है ।
* Feedburner - ये गूगल की एक फीड मैनेजमेंट प्रणाली ।
* Pingomatic, Pingoat - एक ही पेज पर कई वेबसाइट्स को पिंग करने का माध्यम ।
* Feedblitz, Zokooda - ये एक फीड मैनेजमेंट प्रणाली , पाठकों तक ईमेल भी पहुंचती है ।
* Technorati - एक सर्च इंजन जो ब्लॉग जगत में की हो रहा है , बताता रहता है ।
* Adsense, Adbrite, CJ, Chitka, Blogads - ऐसे साइट्स या बोलग जो अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से पैसा कमाने का मौका देते हैं ।
* Sphere, Icerocket - ब्लॉग सर्च इंजन ।
* Live Bookmarks - फायर फॉक्स की सुविधा , जो नई सामग्री आने पर अपने आप ही अपडेट हो जाती है ।
* Creative Commons - "कुछ अधिकार रक्षित" के दृष्टिकोण से ,ब्लॉग लेखकों को अपनी सामग्री की सुरक्षा और स्वतंत्रता प्रदान करने का अधिकार ।
* CoComment - विभिन्न ब्लोग्स पर की गई टिपण्णी को इकठ्ठा करने और उनकी प्रतिक्रिया जानने का माध्यम ।
* WBloggar, Ecto, Qumanna - desktop blog publishing tools
* Mint, Mybloglog, Measuremap, Analytics ,statcounter,histats - ट्राफिक पता लगाने के उपकरण ।
* Haloscan- निशुल्क trackback सेवा ।
* YouTube, Rapidshare- ब्लॉग पर विडियो लगायें ।
* Flickr, Imageshack, photobucket - तस्वीरें साझा करने के लिए सेवा , अपने ब्लॉग की तसवीरें इन पर होस्ट कर सकते हैं ।
* Del.icio.us, furl, spurl - सोशल बुकमार्क साझा करने के लिए ।
* Bloggoggle - पेशेवर ब्लॉगिंग की निर्देशिका ।
* BlogHer - महिलाओं का सबसे बड़ा ब्लॉग ।
कुछ और शब्द-छूट न जायें
* Digged - digg.com से ट्राफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं,लिंक पोस्ट करके
* Slashdotted - slashdot.org से ट्राफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं,लिंक पोस्ट करके ।
* Instalanche - instapundit.com से ट्राफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं ,लिंक पोस्ट करके ।
* Farked - fark.com से ट्राफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं ,लिंक पोस्ट करके
* Boing Boinged - boingboing.net link posted on ,लिंक पोस्ट करके
अन्तिम विविध ब्लोगिंग शब्द
* Ajax - Asynchronous JavaScript and XML के लिए लघु रूप , ब्लॉग पर अतिरिक्त functanality के लिए ।
* Greasemonkey - a firefox web browser extension जो किसी भी वेबसाइट की फुन्क्ट्नालिटी में परिवर्तन कर सकता है ।
* SEO - search engine optimization. सर्च रंकिंग बढाने के लिए ।
* Page Rank - गूगल पेज की महत्ता के हिसाब से पेज रेंक निर्धारित करता है ।
इस पोस्ट में ब्लोगिंग से जुड़े कई शब्द हिन्दी में समझाने की कोशिश की गई है फ़िर भी कुछ छूट सकता है , इस पोस्ट में हिन्दी भाषा में त्रुटियां ज़रूर हैं, कुछ नए शब्द मिलें तो बताएं , हमें उन्हें शामिल करने और बदलने मैं खुशी होगी ।
नए लेख ईमेल से पाएं
चिटठाजगत पर पसंद करें
टेक्नोराती पर पसंद करें
इस के मित्र ब्लॉग बनें