Showing posts with label आज के दिन. Show all posts
Showing posts with label आज के दिन. Show all posts

भारतीय टीम न्यूजीलैंड रवाना




महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम गुरूवार को तड़के न्यूजीलैंड के 47 दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुई। इस दौरे में दो ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ट्वेंटी20 और एक दिवसीय टीम के सदस्य बृहस्पतिवार को रवाना हुए जबकि टेस्ट टीम के सदस्य खिलाड़ी बाद में जाएंगे।


टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), गौतम गंभीर, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, सुरेश रैना, इरफान पठान, जहीर खान, रविंद्रर जडेजा, मुनाफ पटेल, प्रज्ञान ओझा, प्रवीण कुमार, दिनेश कार्तिक और सचिन तेंदुलकर।(१९-०२-०९)

सांसदों ने किया जनता का अपमान!

लोकसभा में गुरुवार सुबह विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने अलग-अलग मुद्दों पर भारी हंगामा किया है। लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ख़ासे नाराज़ हुए और एक समय तो उन्होंने इसे सासंदों का 'निंदनीय बर्ताव' कहा है. वे सांसदों के बर्ताव से इतने व्यथित हुए की उन्होंने इसे जनता का अपमान बता दिया। इस बीच स्पीकर को सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा और दोपहर में जब कार्यवाही दोबारा शुरु हुई तब भी बीच-बीच में शोर के बावजूद ध्वनि मत से रेल बजट को पारित कर दिया गया.(19.02.09)

ख़राब फील्डिंग से होते है धोनी नाराज


मैदान पैर काफी कूल दिखने वाले धोनी कभी कभी बहुत गुस्सा हो जाते हैं, इस गुस्से की वजह है ख़राब फील्डिंग। भारतीय कप्तान धोनी ने एक समारोह में बातचीत के दौरान कहा, "ख़राब क्षेत्ररक्षण से झुंझलाहट होती है लेकिन मैं इस बात का ख़्याल रखता हूँ खिलाड़ियों से मैदान में कुछ न कहूँ। ड्रेसिंग रुम में जाकर मैं खिलाड़ी की ग़लती उसे बता देता हूँ, जिससे उसे मदद मिलती है."
समारोह में टीम इंडिया के छः खिलाड़ी एक दिवसीय मैचों के लिए तैयार की गई पोशाक को पहन कर स्टेज पर आए।
टीम की नई पोशाक गहरे नीले रंग की है। इससे पहले टीम इंडिया आसमानी नीले रंग की पोशाक पहनती आई है।

स्वात घाटी में पत्रकार की हत्या

पाकिस्तान की स्वात घाटी में एक टीवी पत्रकार की हत्या कर दी गई है। मूसा खान खेल नाम के ये पत्रकार सूफी मोहम्मद के काफिले की रिपोर्टिंग के लिए वह गए थे। २८ साल के मूसा खान को तालिबान प्रभावित इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। वे जियो टीवी के लिए मत्ता नमक इलाके में रिपोर्टिंग कर रहे थे.

द स्टोनमैन मर्डर्स ,रिलीज़ से पहले

अरबाज खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा स्टार है जो कि अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा से चर्चा में बने रहते है। अपनी फिल्मों में चाहे उनका हंसी भरा किरदार हो या एंग्रीयंग मैन का हर एक किरदार को इन्होंने बढी ही खूबी के साथ निभाया है, तभी हर कोई इनके अभिनय के है। हाल में रिलीज उनकी फिल्म फैशन में उनके अभिनय की तारीफ की गई है अब अरबाज खान चर्चा में हैं अपनी आने वाली फिल्म ‘द स्टोनमैन मर्डर्स’ के लिए……….

arbaaz

द स्टोनमैन मर्डर्स की कहानी है एक सत्यकथा पर आधारिक है। सितम्बर 1983 में मुबंई में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों की रात में कोई हत्या कर देता था। यह सिलसिला लगातार चला। हत्यारा सबूत के तौर पर हर शिकार के पास एक भारी पत्थर छोड देता था। कई बार उसी पत्थर से हत्या भी कर देता था। मीडिया ने स्टोनमैन का नाम दिया था। पुलिस उसे पकडने में नाकाम रही। तभी अचानक उस अनजान हत्यारे ने हत्याऍ करना बंद कर देता है। मुंबई पुलिस आज तक इस रहस्य को सुलझा नही पाई है कि वह कौन था और लोगों की हत्या क्यों कर रहा था। इन बातों से प्रेरित होतक निर्देशक मनीष गुप्ता ने द स्टोनमैन मर्डर्स का निर्माण किया है।

still3 copy

मुंबई पुलिस के लिए स्टोनमैन का केस पेरशानी का सबक बन गया। संजय शेलार य़ानि के.के. मेनन एक निर्दयी सब इंस्पेक्टर था और यही उसके निलंबन का कारण बना। एआईजी सतम यानि विक्रम गोखले को संजय पर विश्वास है कि स्टोनमैन का पकड लेगा। वे उसे स्टोनमैन का काम सौपते है। इस बात का पता किसी को नही रहता है। संजय के पास पुलिस फोर्स में लौटने का एक बेहतरीन अवसर है।

सब इंस्पेक्टर केदार फड़के यानि अरबाज खान और संजय में प्रतिद्घंदिता है। उसे स्टोनमैन को आफिसल रूप से पकडने का जिम्मा सौपा जाता है और उसे पता नही है कि इस पर संजय भई काम कर रहा है।

Untitled-1 copy[5]

पुलिस फोर्स पूरी ताकत के साथ स्टोनमैन को पकडने की कोशिश कर रही है लेकिन वह उसके कोई भी ठोस जानकारी नही जुटा पाते है। कौन है स्टोनमैन ? क्या उसे पकड़ पाएगी ? अब तो ये जानने के लिए देखना होगा कि द स्टोनमैन मर्डर्स।

फिल्म का संगीत दिया सुहास-सिद्घार्थ ने और निर्माता है बॉबी बेदी। अब तो ये फिल्म की रिलीज बताएगी कि अरबाज खान इस फिल्म में क्या जलवे दिखाएगी।

स्टारकास्ट

कलाकार : केके मेनन, अरबाज खान, विक्रम गोखले, रुखसार, वीरेन्द सक्सेना

संगीत : सुहास-सिद्धार्थ

निर्माता : बॉबी बेदी

निर्देशक : मनीष गुप्ता

प्रस्तुति

उदित गोयल, udit goel