Showing posts with label तकनीक आसान. Show all posts
Showing posts with label तकनीक आसान. Show all posts

अब दूर बैठे यार की तकनीकी मुश्किल आसानी से हल करें

अक्सर ऐसा होता है की हम अपने किसी साथी की तकनिकी मदद करना चाहते हैं और फ़ोन पर उसे गाइड करने की कोशिश करते हैं ,पर कुछ हमारी समझाने मैं असमर्थता के कारण और कुछ मित्र की समझने मैं दिक्कत के कारण दोनों की ही कम तकनिकी दक्षता के कारण हम कई बार मदद नही कर पाते

जैसे :- आप कह रहे हैं की डी ड्राइव मैं आओ पर भले मानुस को ये ही नही पता की डी ड्राइव मैं कैसे आयें । अब आप उसे बतायेंए की पहले माय कंप्यूटर पर क्लिक करो फ़िर तुम्हे डी ड्राइव दिखेगी उस पर क्लिक करो । और ऐसे मैं ही यदि उसकी डी ड्राइव नही खुल रही है और आप कहना चाहते हैं की एड्रेस बार के ज़रिए खोलो ,या रन के जरिए,या फिर कमांड प्राम्प्ट के जरिए तो फ़िर मुश्किल किस हद तक हो सकती है ये या तो आप बता सकते हैं या भगवान ही बता सकते हैं

इस समस्या का समाधान है -ऑनलाइन डेस्कटॉप शेरिंग सॉफ्टवेर जिसके जरिए आप दूर बैठे अपने दोस्त की इजाज़त से उसके कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं और उसकी उलझन को सुलझा अकते हैं । इस काम को करने मैं आपको किसी ऐसी वेबसाइट या सॉफ्टवेर की सहायता चाहिए होती है जो दोनों के बीच सम्बन्ध स्थापित कर सके ।
एक बार जरा गूगल पर online desktop sharing लिख कर सर्च करके देखिए ,पचास से ज्यादा वेबसाइट और सॉफ्टवेर आपके लिए हाज़िर हैं ,
जैसे :-
  1. www।gatherplace.net
  2. www.webex.co.in
  3. www.GoToAssist.com
  4. www.teamviewer.com

आदि आदि

इन सभी वेबसाइट्स मैं www.teamviewer.com पर मेरी कुछ ज्यादा आस्था है इसका प्रमुख कारण है की ये गैर व्यवसायी-और निजी उपयोग के लिए पूर्णतः मुफ्त है और काम करने मैं आसान है
इसे डाउनलोड करने के लिए ऊपर दी हुई लिंक पर क्लिक करें और Download now पर क्लिक करें या यहाँ Download now पर क्लिक कर डाउनलोड करें ।
इन स्टेप्स से टीम विउवर को इंस्टाल करें :-

team1

पर्सनल /नॉन कॉमर्शियल सेलेक्ट करें ताकि फ्री मैं उपयोग कर सकें । यदि आप व्यावसायिक प्रयोग करना चाहते हैं तो दूसरा आप्शन भी चुन सकते हैं ।

team2team3 team4 team5

एक बार जब इंस्टाल कर लें तो अब आप किसी को भी सहायता करने के लिए तैयार हैं ,

team6

अब जिसे सहायता करना है क्विक सपोर्ट डाउनलोड करने को कहें लिंक टीम विएवेर वेबसाइट पर भी है और यहाँ डाउनलोड क्विक सपोर्ट पर क्लिक कर के भी डाउनलोड कर सकते हैं

अब आपको करना क्या है

  1. अपने मित्र से उसके टीम वियूएर पर दिख रहे कोड को बताने का कहें
  2. अपने टीम वियूएर पर Create session में दिए गए स्पेस में मित्र का आई डी भरें और Connect to partner पर क्लिक करें
  3. password मांगने पर अपने मित्र से पासवर्ड ले कर डालें और आप कनेक्ट हो जायेंगे
इस Software से आप और भी सुविधाएं जैसे प्रेजेंटेशन और फाइल ट्रान्सफर के लिए उपयोग कर सकते हैं ।

मुझे उम्मीद है की इस सुविधा से आप अपने मित्रों की ज्यादा सहायता कर पाएंगे और हिन्दी ब्लॉग जगत भी इसका लाभ ज़रूर उठाएगा ।

किसी ने कहा भी है Vision without action is a day dream,Action without vision is a nightmare .

पोस्ट अच्छी लगे तो ईमेल से भी पढें कहीं कुछ छूट नही जाए

किसी भी साईट से लिंक करने से पहले एक बार ज़रूर देखें

अगर आपको गूगल एडसेंस से विज्ञापन मिले हुए हैं तो किसी भी साईट से अपने ब्लॉग या साईट को जोड़ने से पहले देखलें की कहीं वो गूगल एडसेंस या गूगल सर्च इंजन से प्रतिबंधित तो नही है क्योंकि ऐसा होने पर आपको भी इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है और अपने विज्ञापन खो सकते हैं यहाँ तक की गूगल आपको सर्च करना भी बंद कर सकता है ।

गूगल सर्च की सेवा शर्तें और एडसेंस की सेवा शर्तें आप यहाँ देख सकते हैं । इन को पढ़ने के बाद भी कई ऐसे बिन्दु हैं जो गूगल बताता नही है पर यदि आप ऐसा करते पाए जाते हैं तो जुर्माना भरना पड़ सकता है, जैसे किसी ऐसे एडसेंस अकाउंट धारक की वेबसाइट से लिंक करना जो गूगल से प्रतिबंधित हो . यदि आप चाहते हैं की बाद मैं आपको गूगल को अकाउंट बंद कर दिया और न जाने कितने ही डॉलर खा गया तो अब से किसी नई वेबसाइट या ब्लॉग से लिंक करने से पहले यहाँ चटका लगा कर (click) चेक जरूर कर लें ।
पता है :-http://www.bannedcheck.com/

पोस्ट अच्छी लगे तो ईमेल से भी पढें कहीं कुछ छूट नही जाए

अब बारी आपकी पोस्ट कैसी लगी ज़रूर बताएं हमारा कमेन्ट बाक्स आपका इंतज़ार कर रहा है

Photobucket

गूगल कनेक्ट का सोशल बार लगायें

पिछले दिनों गूगल ने ब्लॉगर में एक अहम् परिवर्तन करते हुए फालोवर्स को हटा कर उसकी जगह गूगल फ्रेंड कनेक्ट को स्थान दिया है । गूगल ने फालोवर्स को ब्लॉगर में अगस्त 2008 में स्थान दिया था जिसके बाद कई बल्कि सभी ब्लॉगों ने इसका भरपूर इस्तेमाल किया अपनी धाक ज़माने को .अब जब गूगल ने 4 दिसम्बर को गूगल ने गूगल फ्रेंड कनेक्ट का बीटा वर्जन लॉन्च किया तो ब्लागरों को दोनों फ्रेंड कनेक्ट और फालोवर्स का उपयाग करने के लिए खोल दिया ।
27 फरवरी 2009 को गूगल ने फालोवेर्स को हटा कर उसकी जगह पूरी तरह से गूगल फ्रेंड कनेक्ट को जगह दी है ।
गूगल फ्रेंड कनेक्ट कुछ ज्यादा तकनिकी समर्थ है और कई ऐसी भ्रांतियों के बाद के ये जावास्क्रिप्ट है और लोड होने में टाइम लेता है ,फालोवर्स से अधिक उपयोगी है । इसमे आप कुछ रिपोर्ट्स का भी अध्यन कर अपने ब्लॉग या साईट को ज्यादा बेहतर बना सकते हैं .

इसका पूरा उपयोग करने के लिए आपको कुछ टिप्स दे रहा हूँ और साथ ही गूगल सोशल बार कैसे लगायें देखें

फ्रेंड कनेक्ट में रजिस्टर करें
सबसे पहले यहाँ क्लिक कर गूगल फ्रेंड कनेक्ट साईट पर जायें और अपनी साईट को रजिस्टर कराएं
यदि ऊपर की लिंक काम न करे तो http://www.google.com/friendconnect/home/intro ये लिंक है इसे कॉपी कर अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में पेस्ट करें ।

http://mayurdubey2003.anycanvas.net/1


मेंबर गेजेट लगायें
अब निचे दिए मेंबर गजेट पर क्लिक करें

http://mayurdubey2003.anycanvas.net/2

अपने ब्लॉग के लेआउट के हिसाब से लम्बाई चौडाई और रंग सेलेक्ट कर लें और निचे जनरेट कोड पर क्लिक करें और निचे आए कोड को कॉपी कर लें .
http://www.google.com/friendconnect/admin/site/membersgadget?id=04123606426722734527

कॉपी करने के बाद अपने ब्लॉग पर जा कर लेआउट में नया गजेट जोडें और कॉपी किये हुए कोड को पेस्ट कर दें । इसी प्रकार सोशल गेजेट्स में से भी अपनी पसंद अनुसार दिए गए आप्शंस में से चुन कर सकते हैं .

http://mayurdubey2003.anycanvas.net/3

सोशल बार कैसे पाएं
इसके अलावा सबसे प्रमुख है फ्रेंड कनेक्ट का सोशल बार । इसे पाने के लिए साइड में दिए गए ऑप्शन्स में से SOCIAL BAR को सेलेक्ट करें .

http://mayurdubey2003.anycanvas.net/4

इसे अपने हिसाब से पर्सनालिज़ कर दोबारा Genetate Code पर क्लिक करें और उसे कॉपी करें
ब्लॉगर खोलें और edit HTML पर आयें .
http://www.blogger.com/html?blogID=1003205703605241903

यहाँ CTRL+F की सहायता से <body> को ढूँढें और उसके ठीक निचे कॉपी किया हुआ कोड पेस्ट कर दें ।

पहले Preview देखें और अगर सब कुछ ठीक है तो Save सेव कर लें .
अब आपकी बारी-
हमारा यह प्रयास कैसा लगा बताएं और कुछ समस्या हो तो बताएं ,और कुछ ज़रूरत हो तो कमेन्ट कर पूछें .यदि अच्छा लगे तो ज़रूर बताएं

ब्लॉग में पेज नम्बर ,वाह क्या बात है !

क्या आपको अपने ब्लॉग के पहले पेज पर ज्यादा पोस्ट रखना पसंद नही ,और चाहते हैं की हर कोई ब्लॉग की और पोस्ट भी पढ़े , तो एक तरीका है की ब्लॉग पर पेज नम्बर लगायें .तरीका हम बताते हैं। ब्लॉगर एक पब्लिशिंग का मध्यम है पर इस मैं इस प्रकार के पेज नैविगेशन का थोड़ा कम ही ख्याल रखा गया है ,जबकि वर्डप्रेस मैं ऐसा नही है ,वहां ज्यादा आज़ादी है ।

फ़िर भी उदास हुए बिना हम कुछ जुगत भिडा कर अपने ब्लॉग पेज पर पेज नम्बर लगा सकते हैं ,इसमे मोहम्मद रिआस ने एक कोड लिखा है जिसका हम इस्तेमाल कर सकते हैं

http://sarparast.blogspot.com/search?updated-max=2009-03-08T00%3A00%3A00%2B08%3A00&max-results=5
कुछ ऐसा दिखेगा

इस कोड मैं कुछ जावा स्क्रिप्ट और जे एस एन तकनीकों का इस्तेमाल किया है

अब करना कैसे है
.ब्लॉगर खोलें
.लेआउट पर क्लिक करें
.add a gadget पर क्लिक करें
.html/javascript को सेलेक्ट करें
.अब निचे दिए गए कोड को कॉपी कर उसमे पेस्ट कर दें





६.इसे सेव कर लें और अपने पोस्ट एलेमेन्ट के ठीक निचे ले आयें

http://www.blogger.com/rearrange?blogID=1003205703605241903

ब्लॉग पोस्ट के ठीक निचे

७. Preview देखें और सेव करलें .

अब आपकी ब्लॉग में पेज नम्बर डिसप्ले होने लगेंगे

अब बारी आपकी

:-इस सन्दर्भ में कोई समस्या हो तो हमें बताएं ,यदि ये पोस्ट पसंद आई हो तो भी बताएं और कुछ नया चाहते हों तो पूछें। हमारा कमेन्ट बॉक्स आपके इंतज़ार में है ।

टिपण्णी बॉक्स के ऊपर भाषा बदलो यन्त्र

अपने ब्लॉग में कमेन्ट बॉक्स के ऊपर भाषा बदलो यन्त्र लगायें । मैंने ये अपने ब्लॉग पर लगाया तो सोचा आप लोगों से भी शेयर किया जाए ,वैसे इसे लगाने का मूल आईडिया मुझे टेकटब से मिला .कुछ गूगल बाबा की मदद और थोड़ा सा दिमाग और नमूना हाज़िर है । गूगल कोड की वेबसाइट जिसपर ऐसी ही चीजों का ज़खीरा हाज़िर है ,वहां Google AJAX Language API पर इंग्लिश से हिन्दी में मिला । इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की आपके पाठक को हिन्दी में कमेन्ट देने से पहले किसी और वेबसाइट खोल के लिखना और फ़िर पेस्ट नही करना होगा

अब भाई करेंगे कैसे -

1. ब्लॉगर.कॉम खोलें ,
2.
अपने ब्लॉग में लेआउट पर क्लिक करें
3.पहले
बेक उप ले लें Download Full Template .edit HTMLपर क्लिक करें.
4. Expand Widget Templates पर क्लिक करें. काम आसान हो जाएगा


























Ctrl+F क्लिक करें और टाइप करें

]]></b:skin> पहले बीच में से स्पेस हटा लें और इसे ढूंढे

इसके ठीक नीचे ये कॉपी पेस्ट करें



फ़िर ctrl+F करके <b:if cond='data:post.embedCommentForm'> को ढूंढे और उसके ठीक ऊपर इसे पेस्ट कर दें । पहले बीच से सारे स्पेस हटा लें



फ़िर क्या है प्रिविऊ preview देखें और अगर आपने सब सही किया है और ब्लॉगर एर्रोर मेसेज नही दे रहा है तो सेव SAVE TEMPLATE कर लें .

आपका काम हो चुका है । यदि कोई समस्या हो तो हमें बताएं और यदि सब ठीक है तो भी बता दें कोई ज़रूरत हो तो पूछें