रुख हवाओं का हमने मोड़ा है सदा हम परिंदे हवाओं से हरे नही हैं .


मेरा एक दोस्त नगर निगम भोपाल के अंतर्गत पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहा है . उसका नाम है अजय वर्मा . मेरा आप सभी से अनुरोध है की उसकी जीत के लए प्रार्थना करें . अजय एक जुझारू युवा है जिसे मन में कुछ करने का जज्बा है .मुझे याद है जब मैंने उसके साथ मुन्ना भाई एम् बी बी एस फिल्म देखी थी और वो कितना उत्साहित था वो खुश था की गाँधी आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं . आज जब की युवा राजनीती से दूर हो रहें है वहां अजय का ये प्रयास इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा . मै आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की अजय पत्रकारिता का छात्र है . ये सचमुच में साहस की बात है की हमारे बीच का कोई आदमी आगे आना चाहता है . कृपया कर अजय के लिए सहयोग करें , हमें आपसे आर्थिक सहयोग नहीं चाहिए हम आपका वैचारिक सहयोग चाहते हैं . अगर आपके पास कोई सुझाव है जो की अजय के लिए काम आ सकते है तो प्लीज़ ज़रूर भेजें . हमारा ईमेल है - 86great@gmail.com

9 comments:

  1. सत्य की जीत होगी निश्चित रूप से...विश्वास रखे.....

    ReplyDelete
  2. सत्य की जीत होनी चाहिए ........ पर आज के दौर में ऐसा होगा .... लगता नही ...... पर हमारी दुआ है सत्य की जीत हो ......

    ReplyDelete
  3. जीत हमेशा सत्य की ही होती है, बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  4. रचना यानि आप का यह लेख, जिस बारे आप ने पुछा है

    ReplyDelete
  5. अजय दरअसल एक नए विचार के साथ मैदान में उतरा है, वो चाहता है के युवाओं के राजनीती से पलायन का सिलसिला थमे और काम करने वाले, अपने आसपास को समझने वाले युवा , एक साझा प्रयास करने वाले युवा मैदान में आएं . हम बीते एक साल से ब्लॉग जगत पर अपनी नज़र बनाये हुए हैं , और एक बात जो बहुत सोच समझ कर कह सकते हैं वो ये के यहाँ बहुत सारे अच्छे लोग लिखते हैं, पर उनके कार्यों को मैदानी स्टार पर देखना अभी हमारे लिए बाकी है. क्या पता की बात यहीं उठ कर यहीं ख़तम हो जाती है, या इसके आगे भी कुछ हो रहा है . अजय का सहयोग करे के लिए यदि आप एक खबर के रूप में अजय की( एक युवा पत्रकार की ) चुनावों में उपस्थति को अपने ब्लॉग पर स्थान देंगे तो एक नए विचार का जन्म होगा , विचार विस्तार होगा

    ReplyDelete
  6. एक अच्छी उम्मीद के साथ किया काम आगे आकर सभी के लिए एक अच्छा होता है आपका दोस्त आने वाले समय के लिए एक अच्छा युवा नेत्ता बन कर लोगों की सेवा करेगा। मैं उसकी जीत की कामना करता हूं।

    ReplyDelete
  7. mai bhi kaamna karta hoon..................satymev jayate....

    ReplyDelete
  8. समान विचार के लोगों को साथ लें यद्यपि वोह दिखने में अलग ही क्यों न हों. आवारा दिखने वाला युवा भी वैचारिक स्तर पर 'परिवर्तन-कामी' है. लोग धन बल और पित्र-बल से ऊब चुके हैं.

    -आशुतोष
    www.arth-unearth.blogspot.com

    ReplyDelete