Drop Caps - जी हाँ यही कहते हैं इसे , हम इसे बरसों से अपने वर्ड डाक्यूमेंट सुंदर बनने के लिए कर ही रहे हैं , और यदि आप वर्ड पर लिख सीधे किसी सॉफ्टवेर से प्रकाशित करते हों तो आप जानते ही होंगे ।
कैसे - इसको अपने ब्लॉग पर लगना कोई कठिन काम नही है , चूँकि हमारा ब्लॉग को css style sheet से हीसमझता है , तो हमें पहले ब्लॉग को ये बताना होगा, फ़िर वोह ख़ुद-ब-ख़ुद सिर्फ़ एक बार में समझ लिया करेगा ।तो ज्यादा समय नही लेते हुए विधि पर आते हैं ।
Step 1 - अपने ब्लॉग के edit HTML सेक्शन में जायें .
Step 2 - यहाँ आपके कोड लिखे दिखेंगे । यहाँ CTRL+F की सहायता से
]]</b:skin>
को ढूंढें ।
Step 3- ]]</b:skin> के ठीक ऊपर निचे दिया हुआ कोड पेस्ट कर दें
.post aad {
float:left; color:
headerBgColor;
font-size:100px;
line-height:80px;
padding-top:1px;
padding-right:5px; }
float:left; color:
headerBgColor;
font-size:100px;
line-height:80px;
padding-top:1px;
padding-right:5px; }
अब निचे दिए हुए सेव टेम्पलेट पर क्लिक करें - आपका काम हो चुका है
अब अपनी पोस्ट पर आकर पहले अक्षर को एडिट एच टी एम् एल पर आकर इस कोड में बंद कर लें <aad>अ</aad>
लगातार उपयोग के लिए
सेटिंग में जा कर - फॉरमेटिंग पर क्लिक कर सबसे निचे पोस्ट टेम्पलेट में इस तरह से कोड पेस्ट कर दें और सेवकर लें । इस से आपको ये कोड याद रखने में दिक्कत नही होगी
अब जब भी आप नई पोस्ट लिखेंगे तो आपको ये पहले से ही वहां मिलेगा , आपको सिर्फ़ बीच में जगह पर अपनीपोस्ट का पहला अक्षर लिखना है ।
ये पोस्ट कैसी लगी , ज़रूर बताइए ।
नए लेख ईमेल से पाएं
चिटठाजगत पर पसंद करें
टेक्नोराती पर पसंद करें
इस के मित्र ब्लॉग बनें
आप का प्रयास अच्छा है। लेकिन बात कुछ अधिक समझ में नहीं आई। कंट्रोल + एफ की सहायता से किसी टेक्स्ट को कैसे तलाश किया जाए अधिक समझ नहीं आया। फिर भी शिक्षण का प्रयास ऐसा है कि हम जैसे मूढमति की अक्ल में भी कुछ तो प्रवेश कर ही रहा है। कर के देखते हैं और फिर बताते हैं।
ReplyDeleteHi Mayur
ReplyDeleteThanx for visit and nice comment
Great blog here too!
All the best
Mina
http://alinhavarte.blogspot.com/
बहुत बढिया ... करके देखती हूं।
ReplyDeleteVery Smart and innovative!
ReplyDelete