इस पोस्ट के माध्यम से हमारा प्रयास ब्लॉग और ब्लागिंग से जुडी कुछ शब्दावली हिंदी में समझने का है. दरअसल मेरा मानना है की जब व्यक्ति को उसके कार्य का अर्थ पता होता है तो उस कार्य को करने में उसकी उर्जा बढ़ जाती है , ब्लोगिंग / चिट्ठाकारिता* वेबलॉग -एक ऑनलाइन डायरी जिसमे किसी विषय पर या कई विषयों पर लेख लगातार प्रकाशित होते रहते हैं । ब्लोगिंग के रूपAndब्लॉग के घटक सुर उनके कार्य* इंडेक्स पेज - ब्लॉग का मुख्य प्रष्ट वेब फीड्स* वेब फीड - ऑनलाइन मिलने वाली एक ऐसी सदस्यता जिससे पाठक नया अद्यतन होने वाली सामग्री तुंरत प् सकता है । ब्लोगिंग सॉफ्टवेर / सेवा प्रदाताब्लोग्स के प्रकार* ग्रुप ब्लॉग - ऐसा ब्लॉग जिसमे एक से ज्यादा ब्लोगेर योगदान देते हों । * Progblog - एक प्रगतिशील ब्लॉग । ब्लोगेर्स की आदतें* Metablogging - ब्लोगिंग के बारे में लेख लिखना । ब्लोगर्स के प्रकार* Problogger - पेशेवर ब्लोगर अन्य ब्लोगिंग शब्द* Bloggies- सालाना ब्लोगिंग अवार्ड । ब्लोगिंग उपकरण और सेवाएं* Bloglines, Rojo, Newsgator, Kinja, ब्लागवाणी ,चिट्ठाजगत , हिन्दिब्लोग्स.कॉम , टेक्नोराटी , ये सभी ब्लॉग अग्रीगेटर हैं , ये सदस्य ब्लोग्स से पिंग के मध्यम से फीड इकट्ठी करता है और दिखता है, साथ ही जिन लोगों ने किसी विशेष ब्लॉग की सदस्यता ली है उन तक नया माल भी पहुंचाते हैं । कुछ और शब्द-छूट न जायें* Digged - digg.com से ट्राफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं,लिंक पोस्ट करके अन्तिम विविध ब्लोगिंग शब्द* Ajax - Asynchronous JavaScript and XML के लिए लघु रूप , ब्लॉग पर अतिरिक्त functanality के लिए । नए लेख ईमेल से पाएं |
ब्लोगिंग शब्दावली
गूगल सर्च को बेहतर जाने-बने सर्च मास्टर
शब्दों पर ध्यान दें
ऐसे शब्द इस्तेमाल करें जो आपको लगता है वेबसाइट पर लिखे होंगे जैसे delhi budget hotel और listen indian music
ऐसे शब्द इस्तेमाल करने से बचें जो उस के बारे मैं बताती हो जैसे comfortable stay in delhi और cool and calm indian music
सटीक शब्द इस्तेमाल करें
गूगल पर ढूँढ़ते समय सटीक शब्दों का इस्तमाल करें न की घुमा फिर कर
जैसे - building material का इस्तेमाल करें और material for making walls
सीमित शब्दों का इस्तेमाल करें
गूगल आपके सर्च वाक्य को 10 शब्दों तक सीमित करता है , इसलिए बेहतर सर्च के लिए कम और सटीक शब्दों में सर्च करें ।
कुछ ऐसे शब्द और चिन्ह जिनसे आपके सर्च और आसान होगी
- अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में OR शब्द का प्रयोग दो विकल्पों में ढूँढने के लिए करें।
जैसे bharat operating system OR systems और indian market OR markets
- ( - ) चिन्ह का प्रयोग करें जब आपको किसी विशिष्ट शब्द के बिना सर्च करना है । -(minus) साइन और आखिरी शब्द के बीच में स्पेस न दें ।
जैसे pakistan -india और blogging -blogger
- गूगल आम शब्द जैसे and और or आदि को सर्च से हटा देता है , पर जब हम उन शब्दों को जबरजस्ती शामिलकरवाना हो तो +(plus) चिन्ह का उपयोग करते हैं । + और शब्द के बीच में स्पेस न दें
जैसे +india +and afganistan और +religion +and belief
- जब कोई ऐसा पेज ढूँढना हो जो कोई विशिष्ठ वाक्य लिया हुआ हो तो उस सर्च में "---" (क्वोट्स) का प्रयोग करें
जैसे "send free sms in india only" और "bharat ka samvidhan"
अपनी सर्च को सिमित करें
- हम कई बार अपनी खोज ( सर्च ) को सिमित करना चाहते हैं , जैसे किसी एक ही वेबसाइट में सर्च करना चाहते हैं
मान लीजिये आपको माखन लाल यूनिवर्सिटी के दाखिले का नोटिस ढूँढना है तो आप सिर्फ़ माखन लालविश्वविद्यालय की साईट www.mcu.ac.in पर ही ढूंढ़ना चाहेंगे । इसके लिए अपने सर्च वाक्य के आगे site:sitename.com लिखें
जैसे admission notice site:mcu.ac.in या mahatma gandhi site:mohalla.blogspot.com
- अगर आप जानना चाहते के की किसी विशेष पेज से कौन कौन से पेज जुड़े हुए हैं ,या इस पेज की लिंक कहाँ कहाँ है तो उस साईट की नामे के आगे link: का प्रयोग करें(बीच में कोई स्पेसन दें ) . इस विधि से आप किसी वेबसाइट के कितने सीधे हवाले हैं भी जान सकते हैं ।
जैसे link:sarparast.blogspot.com या link:pratibhaas.blogspot.com
विशिष्ठ सर्चें
चित्र ढूँढने के लिए images.google.com
google ग्रुप मैं ढूँढने के लिए http://groups.google.com/
- यदि आपको किसी विषय पर पारिभाषिक सर्च करनी है तो सर्च के आगे define: लगायें
जैसे define: war और define: blogging और define: h2so4
- यदि आप अपनी सर्च सिर्फ़ किसी वेबसाइट के हेडर या टाइटल तक सिमित करना चाहते हैं तो अपनी सर्च के आगे allintitle: प्रयोग करें
जैसे allintitle:ravi ratlami और allintitle:india is a great country
- यदि आप किसी विशेष विषय से आर्टिकल या कोई डाकुमेंट ढूंढ़ना चाहते हैं तो अपनी सर्च की शुरुआत intitle: से करें
जैसे intitle:how to ping a blog ya intitle:bhopal lake
- यदि आप किसी विशेष फाइल को ढूंढ़ना चाहते हैं तो आपको करना सिर्फ़ इतना है की अपनी सर्च के आख़िर में filetype:file type
जैसे यदि आप कोई pdf file सर्च करना चाहते हैं तो कुछ ऐसा होगा india filetype:pdf या aaj bhi khare hain talab filetype:pdf
- अंत में ब्लॉग सर्च के लिए http://blogsearch.google.co.in/
मुझे लगता है की इस लेख से आप की गूगल खोज अब बेहतर होगी और आप गूगल में सर्च करने को आनंद मानेंगे.
शर्माइये नही आज तो टिपण्णी दे ही दीजिये ....
नए लेख ईमेल से पाएं
चिटठाजगत पर पसंद करें
टेक्नोराती पर पसंद करें
इस के मित्र ब्लॉग बनें
हिन्दी में लिखने के ऑफ़ लाइन टूल
इस समस्या का समाधान इन्टरनेट पर पहले से ही मौजूद है ऑफ़लाइन फॉण्ट कन्वर्जन टूल इस टूल की मदद से आप अपने कम्प्यूटर पर अपने फाँट में लिख कर और उसे यूनिकोड में बदल कर ब्लागर या अन्य साईट पर उपयोग कर सकते हैं ।
मेरी जानकारी के अनुसार इनमे से कुछ अनुनाद सिंह जी और कुछ नारायण प्रसाद जी ने बनाये और आम जन के उपयोग के लिए दिए हैं। अनुनाद सिंह जी हमारे नजदीक इंदौर से हैं , नारायण प्रसादजी ने बीटेक ऑनर्स किया है। इसके साथ ही जर्मन और रशियन भाषा में डिप्लोमा प्राप्त किया है। वे 10 भाषाओं का ज्ञान रखते हैं और संस्कृत और हिन्दी के व्याकरण को लेकर विगत कई वर्षों से शोध कार्य कर रहे हैं । हम उनका धन्यवाद करते हैं जो उन्होंने ये फाइल्स उपलब्ध करा कर कई लोगों की मुश्किल हल की है ।
ये सभी फाइल्स जावा स्क्रिप्ट में हैं और इनके काम करने के लिए आपके कम्प्यूटर में जावा स्क्रिप्ट चलने की क्षमता होनी चाहिए ।
इन्हे डाउनलोड करने के लिए आप निचे दी हुई लिंक्स पर right click कर save link as पर क्लिक कर डेस्कटॉप पर क्लिक कर सेव कर सकते हैं
- कृतिदेव से यूनिकोड डाउनलोड करें (right click कर save as करें )
- आगरा फॉण्ट से यूनिकोड डाउनलोड करें (right click कर save as करें )
- गाँधी फॉण्ट से यूनिकोड डाउनलोड करें (right click कर save as करें )
- युवराज फॉण्ट से यूनिकोड डाउनलोड करें (right click कर save as करें )
- चाणक्य से यूनिकोड डाउनलोड करें (right click कर save as करें )
- डीवि योगेश से यूनिकोड डाउनलोड करें (right click कर save as करें )
- शिवाजी से यूनिकोड डाउनलोड करें (right click कर save as करें )
- श्री-लिपि से यूनिकोड परिवर्तक डाउनलोड करें (right click कर save as करें )
इसके आलावा अगर आप किसी और फॉण्ट में काम करते हैं जो यहाँ नही तो आप
इस ग्रुप की फाइल्स यहाँ मिलेंगी
एक बार आप फाइल डाउनलोड कर लें उसपर डबल क्लिक कर इन्टरनेट एक्स्प्लोरर में खोल लें । ऊपर एक पिली पट्टी आ जायेगी उस पर right click कर allow blocked content पर क्लिक करें,

उम्मीद है ये आपके लिए मददगार साबित होगा
अपने ब्लॉग पर ये चित्र लगा कर हिन्दी में लिखने को प्रोत्साहित कर सकते हैं ,क्योंकि कई लीग सिर्फ़ इसलिए ब्लागिंग नही करते क्योंकि उन्हें यूनिकोड में लिखने का तरीका पसंद नही है
कोड ये हैं
लेख पसंद आया हो तो इस ब्लॉग को टेक्नोराती पर पसंद करें
कुछ टिका टिपण्णी ज़रूर करें
ब्लॉग मित्र बन्ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इन्टरनेट स्पीड क्या ? क्यों ? कैसे ?
इन दिनों हमारे ब्लागर भी इसी धुन मैं internet service provider अंतरजाल सेवा प्रदाता कम्पनियों के पीछे पड़े हैं की भइया स्पीड ही नही मिलती और चोरी का इल्जाम भी लगा रहे हैं तो कितना, 90% ये तो सही में कुछ ज्यादा ही हो गया है ,नही क्या ?
तो आइये आपको इन्टरनेट स्पीड के बारे में कुछ समझाते हैं ।
इन्टरनेट पर वेबसाइट खोलते समय एक प्रोसेस के तहत उस का कंटेंट विभिन्न स्वरूपों में जैसे फोटो है तो .png या .jpg या कुछ और जावा स्क्रिप्ट है तो .js ,html पेज है तो .html में और api की css शीत .css में कंप्युटर की अस्थ्याई (temprory) मेमोरी में डाउनलोड हो कर सेव हो जाते हैं । जिसका पता ei8 में कुछ ऐसा दिखता है C:\Documents and Settings\MICROSOFT\Local Settings\Temporary Internet Files .
इस डाटा के ट्रांसफर को टेलीकम्युनिकेशन और कंप्यूटिंग की भाषा में bitrate ( बिटरेट ) कहते हैं । इसे बिट्स प्रति सेकंड (bits per second ) के माप से मापते हैं ,bps और इसी नाचीज़ को हम स्पीड के नाम से जानते हैं ,ज़ाहिर है जितना ज्यादा बिट रेट होगा उतनी ही ज्यादा इन्टरनेट स्पीड और जब कोई डाटा डाउनलोड होता है तो उसे बायट्स प्रति सेकंड में मापते है ,Bps . अब शायद इससे ज्यादा टेक्नीकल ज्ञान में नही दे सकता नही तो आपको मेरे तकनीकी ज्ञान पर शक हो सकता है ।
अरे भइया जरा ध्यान से देखिये आप के इन्टरनेट सेवा प्रदाता ने आपको स्पीड दी है 256Kbps और आप जब डाउनलोड कर रहे होते हैं तो स्पीड होती है KBPS में ,यहाँ दिक्कत है कन्वर्जन की हम Kbps और KBps में फर्क महसूस ही नही करते हैं

अ आ इ ई .....(शुरू से शुरुआत )
b=bits
Kb=kilobits
Mb=megabits
Gb=gigabits
Tb=terabits
B=Bytes
KB=Kilobytes
MB=Megabytes
GB=Gigabytes
TB=Terabytes
देखा आपने यहाँ कमाल सिर्फ़ अपर केस और लोवर केस का है,और आप कान्फ्युस हो गए ,अब कोन्वेर्जन देखिए
- 8b = 1B (8 बीट्स = 1 बायट्स )
- 256b = 32B (256 बीट्स = 32 बायट्स )
निष्कर्ष
तो जब आपका इन्टरनेट 256Kbps की स्पीड पर चल रहा होता है तो डाउनलोड स्पीड 32KBps होना चाहिए
या
अगर आपको डाउनलोड करने मैं 25KBps की स्पीड मिल रही है तो आपकी इन्टरनेट स्पीड है 25*8=200Kbps
अब शायद आपको समझ आ जाए कि इन्टरनेट कम्पनियां इतनी भी बेईमान नही है ,स्पीड थोडी बहुत तो कम आती है पर इतनी भी नही ।
एक सीधा सूत्र याद करलेंगे तो भी काम चल जाएगा (डाउनलोड स्पीड *(गुणित) 8 = इन्टरनेट स्पीड)
उम्मीद है कि आपकी समस्या का समाधान हुआ होगा .धन्यवाद
यदि पढ़ते पढ़ते यहाँ तक आ ही गए हैं तो कमेन्ट देने में कैसा शर्माना ,अरे भाई कुछ नही तो अपनी इन्टरनेट स्पीड ही लिख दें
ब्लॉग को ईमेल से पसंद करें