शब्दों पर ध्यान दें
ऐसे शब्द इस्तेमाल करें जो आपको लगता है वेबसाइट पर लिखे होंगे जैसे delhi budget hotel और listen indian music
ऐसे शब्द इस्तेमाल करने से बचें जो उस के बारे मैं बताती हो जैसे comfortable stay in delhi और cool and calm indian music
सटीक शब्द इस्तेमाल करें
गूगल पर ढूँढ़ते समय सटीक शब्दों का इस्तमाल करें न की घुमा फिर कर
जैसे - building material का इस्तेमाल करें और material for making walls
सीमित शब्दों का इस्तेमाल करें
गूगल आपके सर्च वाक्य को 10 शब्दों तक सीमित करता है , इसलिए बेहतर सर्च के लिए कम और सटीक शब्दों में सर्च करें ।
कुछ ऐसे शब्द और चिन्ह जिनसे आपके सर्च और आसान होगी
- अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में OR शब्द का प्रयोग दो विकल्पों में ढूँढने के लिए करें।
जैसे bharat operating system OR systems और indian market OR markets
- ( - ) चिन्ह का प्रयोग करें जब आपको किसी विशिष्ट शब्द के बिना सर्च करना है । -(minus) साइन और आखिरी शब्द के बीच में स्पेस न दें ।
जैसे pakistan -india और blogging -blogger
- गूगल आम शब्द जैसे and और or आदि को सर्च से हटा देता है , पर जब हम उन शब्दों को जबरजस्ती शामिलकरवाना हो तो +(plus) चिन्ह का उपयोग करते हैं । + और शब्द के बीच में स्पेस न दें
जैसे +india +and afganistan और +religion +and belief
- जब कोई ऐसा पेज ढूँढना हो जो कोई विशिष्ठ वाक्य लिया हुआ हो तो उस सर्च में "---" (क्वोट्स) का प्रयोग करें
जैसे "send free sms in india only" और "bharat ka samvidhan"
अपनी सर्च को सिमित करें
- हम कई बार अपनी खोज ( सर्च ) को सिमित करना चाहते हैं , जैसे किसी एक ही वेबसाइट में सर्च करना चाहते हैं
मान लीजिये आपको माखन लाल यूनिवर्सिटी के दाखिले का नोटिस ढूँढना है तो आप सिर्फ़ माखन लालविश्वविद्यालय की साईट www.mcu.ac.in पर ही ढूंढ़ना चाहेंगे । इसके लिए अपने सर्च वाक्य के आगे site:sitename.com लिखें
जैसे admission notice site:mcu.ac.in या mahatma gandhi site:mohalla.blogspot.com
- अगर आप जानना चाहते के की किसी विशेष पेज से कौन कौन से पेज जुड़े हुए हैं ,या इस पेज की लिंक कहाँ कहाँ है तो उस साईट की नामे के आगे link: का प्रयोग करें(बीच में कोई स्पेसन दें ) . इस विधि से आप किसी वेबसाइट के कितने सीधे हवाले हैं भी जान सकते हैं ।
जैसे link:sarparast.blogspot.com या link:pratibhaas.blogspot.com
विशिष्ठ सर्चें
चित्र ढूँढने के लिए images.google.com
google ग्रुप मैं ढूँढने के लिए http://groups.google.com/
- यदि आपको किसी विषय पर पारिभाषिक सर्च करनी है तो सर्च के आगे define: लगायें
जैसे define: war और define: blogging और define: h2so4
- यदि आप अपनी सर्च सिर्फ़ किसी वेबसाइट के हेडर या टाइटल तक सिमित करना चाहते हैं तो अपनी सर्च के आगे allintitle: प्रयोग करें
जैसे allintitle:ravi ratlami और allintitle:india is a great country
- यदि आप किसी विशेष विषय से आर्टिकल या कोई डाकुमेंट ढूंढ़ना चाहते हैं तो अपनी सर्च की शुरुआत intitle: से करें
जैसे intitle:how to ping a blog ya intitle:bhopal lake
- यदि आप किसी विशेष फाइल को ढूंढ़ना चाहते हैं तो आपको करना सिर्फ़ इतना है की अपनी सर्च के आख़िर में filetype:file type
जैसे यदि आप कोई pdf file सर्च करना चाहते हैं तो कुछ ऐसा होगा india filetype:pdf या aaj bhi khare hain talab filetype:pdf
- अंत में ब्लॉग सर्च के लिए http://blogsearch.google.co.in/
मुझे लगता है की इस लेख से आप की गूगल खोज अब बेहतर होगी और आप गूगल में सर्च करने को आनंद मानेंगे.
शर्माइये नही आज तो टिपण्णी दे ही दीजिये ....
नए लेख ईमेल से पाएं
चिटठाजगत पर पसंद करें
टेक्नोराती पर पसंद करें
इस के मित्र ब्लॉग बनें
गूगल पर सर्च के लिये काफी काम की टिप्स दी है आपने । आजमायेंगे और लाभ उठायेंगे । धन्यवाद ।
ReplyDeleteआभार इस ज्ञानवर्धन का.
ReplyDelete