गूगल एनालिटिक्स पर रजिस्टर करें-रिपोर्ट्स का विवरण अगली पोस्ट मैं

र ब्लॉगर के लिए आज ये जानना ज़रूरी हो गया है की उसके पाठक कौन हैं कहाँ से आते हैं , कितना समय वेबसाइट पर बिताते हैं और किन किन लेखों को ज्यादा तवज्जो देते हैं । दरअसल इन आंकडो से एक ब्लॉगर को दिशा मिल सकती है की वो किस ओर अपनी उर्जा लगाये की उसका पाठक आधार और मजबूत हो , साथ ही ये भी पता चलता है की किस क्षेत्र में और काम किया जा सकता है , पर कैसे ? इसके लिए इन्टरनेट पर तमाम उपाय मौजूद हैं , जैसे www.statcounter.com , www.histats.com और भी कई । इनसे अलग गूगल का एक उत्पाद है जो इस तरह के तकनीकी अनालिसिस में आपकी मदद कर सकता है । google.com/analytics
इस पोस्ट मैं सिर्फ़ गूगल एनालिटिक्स मैं रजिस्टर कैसे करें है और अगली पोस्ट कैसे इस्तेमाल करें इस पर आधारित होगी क्योंकि जब आपके पास डाटा होगा तब ही तो आप उसका इस्तेमाल करेंगे और गूगल एनालिटिक्स
मैं डाटा इकट्ठे होने मैं एक दिन का समय लगता है । गूगल एनालिटिक्स मैं तमाम तरह की सुविधाएं हैं और advanced reports देखी जा सकती हैं ।

तो देखें कैसे रजिस्टर करें
  1. google.com/analytics पर क्लिक करें और रजिस्टर करें । इस पर रजिस्टर करने के लिए आपके पास सिर्फ़ एक गूगल खता और एक ब्लॉग का होना ज़रूरी है .Photobucket
  2. रजिस्टर करने के बाद दूसरी कड़ी अपने चिट्ठे के बारे में अनालिस्टिक को बताना होता है । यहाँ सिर्फ़ चिट्ठे का नाम , url और अपने देश का नाम देना होता है । डिटेल देने के बाद continue पर क्लिक करें । Photobucket
  3. तीसरी स्टेप में अपनी निजी जानकारी जिससे अनाल्य्स्टिक आपको पहचानेगा डालें और continue करें । Photobucket
  4. अगली कड़ी में गूगल की सेवा शर्तों को मानें क्योंकि बिना उसके हम आगे नही जा सकते . Photobucket
  5. निचे डाटा शरिंग लिंक पर क्लिक करें और अपने हिसाब से तय करें की आप अपना डाटा किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं या नही , मेरे ब्लॉग पर तो जो भी है बाँटने के लिए ही है इसलिए मैंने इस प्रकार शेयर किया है । इस स्टेप के बाद निचे create new account पर क्लिक करें । Photobucket
  6. अब आप इस पेज पर आ जायेंगे , यहाँ दो तेबों में दो दो कोड दिए हुए हैं New Tracking Code(ga.js) और Legacy Tracking Code (urchin.js) । हमें एक एक करके दोनों का इस्तेमाल करना है , एक दूसरी विंडो में ब्लॉगर खोल लें Photobucket
कॉपी किया हुआ कोड ब्लॉगर में </body> टैग के ठीक ऊपर पेस्ट कर दें । </body> को ढूँढने के लिए इस तरह layout में जा कर edit html पर क्लिक करें और ctrl+f कर ढूंढेंPhotobucket




जहाँ कोड पेस्ट करें उसके ठीक निचे urchin.js का कोड पेस्ट कर दें । urchin.js कोड के लिए दिए हुए चित्र की तरह दिए हुए कोड को कॉपी कर पेस्ट कर दें । Photobucket
आपके ब्लॉग पर दूसरा कोड कुछ ऐसा दिखेगा . अब save template पर क्लिक करें । Photobucket
7. जब कोड सेव कर लें , दोबारा अनाल्य्स्टिक की वेबसाइट पर जा कर continue पर क्लिक करें ।
Photobucket

आपका कार्य हो चुका है , आधे घंटे बाद दोबारा गूगल एनालिटिक्स को एक्सेस करें आपको ये सही का निशान दिख जाएगा
https://www.google.com/analytics/settings/?et=reset&hl=en-US

एक बार आपका अकाउंट बन जाए आप इस सेवा से कई रिपोर्ट्स देख सकते हैं ,

अब रिपोर्ट्स कैसे देखें और क्या रिपोर्ट्स हैं इसे पढने और समझने के लिए अगली पोस्ट पढ़ें , जो शीघ्र ही प्रकाशित होगी । मैं यहाँ बताना चाहता हूँ की ये रिपोर्ट ब्लोग्गेर्स से ज्यादा उन वेबसाइट्स जो इन्टरनेट व्यापार आदि कार्यों मैं लगी हैं के काम का है । तो अगली पोस्ट का इंतज़ार करें ।


और हाँ नए लेख ईमेल से पाएं कहीं कुछ छूट नही जाए
चिटठाजगत पर पसंद करें
टेक्नोराती पर पसंद करें
इस के मित्र ब्लॉग बनें

4 comments:

  1. उपयोगी जानकारी है।धन्यवाद।अगली पोस्ट का इंतजार रहेगा।

    ReplyDelete
  2. हां, अगली पोस्ट पढ़ लें तो आगे का काम हम भी करें । धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. मैं तो दो साल से इसे ही प्रयोग में ला रहा हूँ! बिल्कुल मुफ्त, और उपयोग में भी आसान! सब पता चल जाता है कि मेरे चिट्ठे पर कौन कहाँ से कैसे आया इत्यादि!

    ReplyDelete
  4. भाई हम तो मोटी बुद्धि के आदमी हैं. हमारी अक्ल मे तो इतनी बातें आने से रही. पर जो समझ सकते हैं उनके लिये तो आपने बडी काम की बाते लिखीं. धन्यवाद.

    रामराम.

    ReplyDelete