दक्षेश में आतंकवाद होगा मुख्य मुद्दा

कोलंबो में प्रस्तावित दक्षेस मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत पाकिस्तान से सरहदपार आतंकवाद के खात्मे के लिए दक्षेस संधि के तहत ठोस और ईमानदारी से सहयोग की मांग करेगा।कोलंबो में 27 फरवरी को दक्षेस मंत्रिपरिषद की इस बैठक में विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी हिस्सा लेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वह आतंकवाद संबंधी दक्षेस संधि के जल्द अनुमोदन की आवश्यकता पर जोर देंगे।भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, मालदीव, भूटान और मेजबान श्रीलंका के मंत्रियों की इस बैठक से पहले अधिकारियों और विदेश सचिव स्तर की वार्ता होगी।उम्मीद की जा रही है कि बैठक में आतंकवाद से निबटने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर एक कार्यबल के गठन पर चर्चा होगी।

No comments:

Post a Comment