आई आई ऍम सी की प्रवेश सूचना जारी

भारतीय जनसंचार संस्थान ,दिल्ली की २००९-१० सत्र के लिए प्रवेश सूचना जारी हो चुकी है
भारतीय जनसंचार संस्थान भारत का सबसे प्रतिष्ठित जनसंचार संस्थान है ,ये पत्रकारिता और "विज्ञापन और जन संपर्क "मैं डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करता है प्रवेश परीक्षा १८ एवं १९ मई को घोषित की गई है .

कार्यक्रम सूचना

आवेदन पत्रों की बिक्री प्रारम्भ - ३ मार्च २००९
आवेदन पत्रों की बिक्री समाप्त - १० अप्रैल २००९
आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि - १७ अप्रैल २००९
सभी कोर्स के एंट्रेंस एक्साम्स - १९ मई २००९
उरिया पत्रकारिता का एंट्रेंस एक्साम - १८ मई २००९

आई आई ऍम सी और की दो शाखाएँ हैं ,मुख्या शाखा न्यू देल्ली में ,और एक शाखा धेकनल में भी है ।

कोर्स विवरण

आई आई ऍम सी पत्रकारिता मैं विभिन्न कोर्स और कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है

प्रमुख पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं -
हिन्दी पत्रकारिता में स्नातकोतर डिप्लोमा
२ रेडियो और टीवी पत्रकारिता में स्नातकोतर डिप्लोमा
३ उरिया पत्रकारिता में स्नातकोतर डिप्लोमा
अंग्रेजी पत्रकारिता में स्नातकोतर डिप्लोमा
और
५ विज्ञापन और जनसंपर्क में स्नातकोतर डिप्लोमा

पात्रता-

कोई भी स्नातक इस परीक्षा में भाग ले सकता है।

प्रवेश परीक्षा का तरीका
चरण १-लिखित परीक्षा
चरण २-सामूहिक चर्चा
चरण ३-निजी साक्षात्कार

यह संस्थान अपने आप में श्रेष्ठ संस्थान है जिसमे इन पाठ्यक्रमों के लिए देश का सबसे अच्छी अधो संरचना उपलब्ध है । शानदार लाइब्रेरी , कंप्यूटर लैब ,ऑडियो विडियो मिक्सिंग एंड रिकॉर्डिंग रूम जिनमे से एक हैं । यहाँ हॉस्टल की सुविधा लड़कियों तक ही सिमित है . इस संस्थान में देश के सबसे अच्छे मॉस कॉम के जानकर टीचर्स का एक पूरा समूह है जो साल भर में बच्चों को तप कर सोना बनने में सक्षम है । जेएनयू कैम्पस में स्थित इस कैम्पस में पहुचने के लिए बस पूर्वांचल गेट तक जाती है ।

तैयारी कैसे करें

१ प्रवेश परीक्षा में एक लिखित पेपर होता है जो की विषयपरक होती है और कुछ २०० तो कुछ ५०० शब्दों में प्रश्न लिखने को आते हैं ।
२ इस परीक्षा में मुख्या तौर पर ये देखा जाता है की विद्यार्थी कितना सोच सकता है और कितना सटीक लिख सकता है।
३ इस परीक्षा को देने विद्यार्थियों को ये सलाह दी जा सकती है की अपने आप को सामान्य ज्ञान और सामयिकी में अद्यतन करें । हिंदू और जनसत्ता जैसे अखबार पढें और सामायिक ख़बरों पर पकड़ बनाएं रखें .
४ विद्यार्थियों को ये भी सलाह दी जाती है की अपनी आवाज़ ,उच्चारण और प्रस्तुति भी अच्छी करें जो की उन्हें साक्षात्कार में मदद करेगा ।
कुछ पुराने परीक्ष के पेपर यहाँ देखें .
Entrance Examination q Parer 2008
शुभकामनाएं

1 comment:

  1. आप लोगों का ब्लाग देखकर मजा आ गया। हिन्दी में उत्तम स्तर की सामग्री आप लोगों ने दी है। इसके लिये बहुत-बहुत साधुवाद! हिन्दी में प्रतियोगी परिक्षाओं के बारे में जानकारी एवं उनकी तैयारी के बारे में जानकारी का बहुत अभाव है। ऐसे ही प्रयासों से बहुत आशाएँ हैं।

    ReplyDelete