
मेरा एक दोस्त नगर निगम भोपाल के अंतर्गत पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहा है . उसका नाम है अजय वर्मा . मेरा आप सभी से अनुरोध है की उसकी जीत के लए प्रार्थना करें . अजय एक जुझारू युवा है जिसे मन में कुछ करने का जज्बा है .मुझे याद है जब मैंने उसके साथ मुन्ना भाई एम् बी बी एस फिल्म देखी थी और वो कितना उत्साहित था वो खुश था की गाँधी आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं . आज जब की युवा राजनीती से दूर हो रहें है वहां अजय का ये प्रयास इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा . मै आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की अजय पत्रकारिता का छात्र है . ये सचमुच में साहस की बात है की हमारे बीच का कोई आदमी आगे आना चाहता है . कृपया कर अजय के लिए सहयोग करें , हमें आपसे आर्थिक सहयोग नहीं चाहिए हम आपका वैचारिक सहयोग चाहते हैं . अगर आपके पास कोई सुझाव है जो की अजय के लिए काम आ सकते है तो प्लीज़ ज़रूर भेजें . हमारा ईमेल है - 86great@gmail.com