31 मई 1947 को महात्मा गाँधी जी द्वारा की गई प्रार्थना सभा और प्रवचन यहाँ संलग्न कर रहा हूँ । हमारे नेता आज लोगों से बात करना ही भूल गए हैं, उनके लिए सभाएं प्रचार और प्रसार का माध्यम मात्र है, वो भी वोट लेने के लिए, दरअसल सोच अब बदल चुकी है , वे अपने आपको जनता नही समझते और जनता उनको या तो नेता नही समझती या कई बार भगवान समझने लगती है । यहाँ संवाद ख़तम हो चुका है, और विकास खत्म होते वाला है । इसमे गलती हमारी पीड़ी के साथ साथ हम से पहले वाली पीदियों की भी रही है जिसने अगली पीढी को देने के लिए कई एकड़ ज़मीन लेने की सोची पर उसके विचारों को आसमान देने में कतराती है । जो पढ़ाई के लिए विदेश भेजने को तो तैयार है, पर उस विदेशी तालीम का उपयोग क्या होगा ये पूछने पर नाराज़ हो जाती है । दोष युवाओं पर है , भार युवाओं पर है , और उम्मीद भी युवाओं से ही है ।
कहा जाता है के यदि भविष्य कि ओर जाना है तो इतिहास के कंधो पर बैठ कर जाओ , सफर आसान होगा । पर अब इतिहास में रूचि किसे है, बना है इंजीनियर, डाक्टर, वकील ... पर अगर इस रास्ते भी इतिहास को साथ लेकर जाया जाए तो सफर आसान होगा उम्मीद तो की ही जा सकती है ।
इस आडियो में महात्मा गाँधी लोगों से बात कर रहे हैं , सुन रहे हैं और बता रहे हैं के क्या हो रहा है । क्योंकि वो जानते थे के महात्मा उन्हें लोगों ने यूँ ही नही बनाया ।
एक विशेष बात अनुशासन को लेकर भी है इसमें
सुनें
आप का धन्यवाद इस आवाज को सुनाने के लिये
ReplyDeleteसुन्दर प्रविष्टि दी आपने । ऑडियो सुनना सुखद है । आभार ।
ReplyDeleteItihas padhne aur samajhane mein Engineering ya MBBS badha utpann nahin karte. Yadi aap apna itihas janane ke ichhuk hain to aap apne aap samay nikal lenge.
ReplyDeleteEk baat aur... Jo Rashtra apna Itihas bhool jata hai, uska Bhugole bhi kho jata hai ...
(kripaya hindi mein comment likhne ka tareeka batayen)
बहुत बढ़िया मयूर जी आज के समय में जब की गाँधी जी के साथ उनके अनुयाई भी इस दुनिया में नहीं है और तो और हमारे अपने पितामह श्री प्रभाष जोशी जी भी बिना किसी को बताये इस दुनिया से चले गये हैं , बस उनके शब्द ही हमरे नैन है ऐसे में घंधी जी की आवाज सुनना बेहद सुखद है
ReplyDelete